लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में युवती ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत लेकर पीड़िता कंट्रोल रूम पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.
कंट्रोल रूम पर की शिकायत
मामला आलमबाग कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शाही मस्जिद निकट है. टेंट हाउस संचालक समीउल्ला अपने परिवार के साथ वहां रहते हैं. पीड़िता का आरोप है कि घर के निकट ही लगभग चार सौ स्क्वायर फीट का प्लॉट सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा उन्हें मिला है, जिस पर लंबे समय से उनका कब्जा है. आरोपों के मुताबिक, सोमवार सुबह पड़ोस के रहने वाले आफताब हुसैन अपने चार बेटों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने आए. युवती ने जब दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने युवती के साथ मारपीट की. युवती के परिजनों को भी जमकर मारा-पीटा गया. पीड़िता ने कंट्रोल रूम नंबर पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा, सरगना सहित 3 गिरफ्तार
पीड़िता ने चौकी प्रभारी पर तहरीर बदलवाने का लगाया आरोप
आलमबाग क्षेत्र में मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाना के एलडी चौकी प्रभारी से की थी. पीड़िता ने उपनिरीक्षक राकेश कुमार वर्मा पर शिकायत के आधार पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने चौकी प्रभारी पर तहरीर बदलवाने का आरोप भी लगाया है. आलमबाग कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.