गाजियाबाद: लोनी, वसुंधरा, संजय नगर और लोनी अत्यंत खराब श्रेणी में हैं. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 396 दर्ज किया गया है. जो कि गम्भीर श्रेणी के बेहद करीब है.
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 373
- वसुंधरा, गाजियाबाद: 353
- संजय नगर, गाजियाबाद: 369
- लोनी, गाजियाबाद: 396
विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बीते कई सालों में देखने को मिला है कि दिल्ली एनसीआर में ठंड का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण भी कहर बरपाना शुरू कर देता है.
जानें AQI की स्थिति
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.