ETV Bharat / state

यूपी के अधिकांश जिलों की हवा जहरीली, फिर बढ़ा लखनऊ का एक्यूआई - गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर

उत्तर प्रदेश में राजधानी की हवा प्रदूषित हो गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को हवा में प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद (एक्यूआई 489) टॉप पर है. जबकि दीपावली से पहले शहर की हवा शुद्ध थी.

यूपी के अधिकांश जिलों की हवा जहरीली
यूपी के अधिकांश जिलों की हवा जहरीली
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 11:32 AM IST

लखनऊ: यूपी के कई जिलों की हवा जहरीली हो चुकी है. शनिवार को रात 9:30 बजे आई सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 229 पहुंच गया. जबकि बीते दिन शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 189 था. गाजियाबाद एक्यूआई 489 टॉप पर है. प्रदूषण के कारण दमा के रोगियों को खास दिक्कत हो रही है और दिन भर हवा में उड़ने वाले धूल कण के कारण स्वस्थ व्यक्ति की आंखों में भी जलन हो रही है. बीते सोमवार को प्रयागराज का एक्यूआई 319 था और शुक्रवार को 337 रहा. वहीं वाराणसी का एक्यूआई 381 था जो अब 298 पहुंच गया है. नोएडा का एक्यूआई 498 है. हर घंटे शहर की हवा में बदलाव हो रहा है प्रदूषण स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

बीते सोमवार को लखनऊ का एक्यूआई 338 पहुंच गया था. इसके बाद मंगलवार को एक्यूआई घटकर 266 पहुंचा. जिसके बाद अब 231 पहुंचा है. शहर का प्रदूषण स्तर कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 322, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 219, लालबाग का एक्यूआई 295, गोमतीनगर का एक्यूआई 216, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 157 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 165 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं. जहां पर कल कारखाने अधिक है. बीते दिन यहां की आबोहवा कुछ हद तक ठीक थी, लेकिन 8 घंटों में शहर की हवा में बदलाव हो रहा है.

प्रदूषण के मानक.
प्रदूषण के मानक.
यूपी में अगर सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले जिलों की बात करें तो इनमें सबसे पहले नंबर पर आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और वाराणसी हैं. लखनऊ का एक्यूआई भी सोमवार को बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई है.
सीपीसीबी की रिपोर्ट
सीपीसीबी की रिपोर्ट


सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सबसे खराब हवा यूपी के गाजियाबाद की है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद की एक्यूआई 398 है जबकि बीते दिनों गाजियाबाद का एक्यूआई 477 पार पहुंच गया था.आगरा की हवा 367 एक्यूआई है. बीते दिनों टॉप फस्ट पर आगरा शहर था. हालांकि शहर का एक्यूआई काफी हद तक गिरा है. इसके बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

सीपीसीबी की रिपोर्ट
सीपीसीबी की रिपोर्ट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी के कई जिलों की हवा जहरीली हो चुकी है. शनिवार को रात 9:30 बजे आई सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 229 पहुंच गया. जबकि बीते दिन शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 189 था. गाजियाबाद एक्यूआई 489 टॉप पर है. प्रदूषण के कारण दमा के रोगियों को खास दिक्कत हो रही है और दिन भर हवा में उड़ने वाले धूल कण के कारण स्वस्थ व्यक्ति की आंखों में भी जलन हो रही है. बीते सोमवार को प्रयागराज का एक्यूआई 319 था और शुक्रवार को 337 रहा. वहीं वाराणसी का एक्यूआई 381 था जो अब 298 पहुंच गया है. नोएडा का एक्यूआई 498 है. हर घंटे शहर की हवा में बदलाव हो रहा है प्रदूषण स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

बीते सोमवार को लखनऊ का एक्यूआई 338 पहुंच गया था. इसके बाद मंगलवार को एक्यूआई घटकर 266 पहुंचा. जिसके बाद अब 231 पहुंचा है. शहर का प्रदूषण स्तर कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 322, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 219, लालबाग का एक्यूआई 295, गोमतीनगर का एक्यूआई 216, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 157 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 165 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं. जहां पर कल कारखाने अधिक है. बीते दिन यहां की आबोहवा कुछ हद तक ठीक थी, लेकिन 8 घंटों में शहर की हवा में बदलाव हो रहा है.

प्रदूषण के मानक.
प्रदूषण के मानक.
यूपी में अगर सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले जिलों की बात करें तो इनमें सबसे पहले नंबर पर आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और वाराणसी हैं. लखनऊ का एक्यूआई भी सोमवार को बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई है.
सीपीसीबी की रिपोर्ट
सीपीसीबी की रिपोर्ट


सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सबसे खराब हवा यूपी के गाजियाबाद की है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद की एक्यूआई 398 है जबकि बीते दिनों गाजियाबाद का एक्यूआई 477 पार पहुंच गया था.आगरा की हवा 367 एक्यूआई है. बीते दिनों टॉप फस्ट पर आगरा शहर था. हालांकि शहर का एक्यूआई काफी हद तक गिरा है. इसके बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

सीपीसीबी की रिपोर्ट
सीपीसीबी की रिपोर्ट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.