ETV Bharat / state

स्मार्टफोन नहीं है तो...सीएससी से कराएं कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन

प्रदेश में बहुत सारे लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है. ऐसे में उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना मुश्किल हो रहा है. लोग साइबर कैफे से पंजीकरण करा रहे हैं. साइबर कैफे दोगुने दाम में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग नजदीकी सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में जाकर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

साइबर कैफे दोगुने दाम में कर रहे कोरोना टीकाकरण पंजीकरण.
साइबर कैफे दोगुने दाम में कर रहे कोरोना टीकाकरण पंजीकरण.
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:25 PM IST

लखनऊ: देश में बहुत सारे लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, ऐसे में उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना मुश्किल हो रहा है. राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते हैं साइबर कैफे भी बंद है और जो खुले भी हैं वे दोगुने दाम में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. केजीएमयू टीकाकरण सेंटर के स्टाफ आशुतोष ने बताया कि सेंटर में रोजाना 3 से 4 लोग ऐसे आते हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं होता है और वह साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन करवा कर आते हैं. बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास स्मार्टफोन तो है. लेकिन उन्हें तकनीकी जानकारी नहीं है. जिसके चलते वह टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट नहीं बुक करवा पा रहे हैं. तो वह सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर आसानी से टीकाकरण करवा सकते हैं.

साइबर कैफे दोगुने दाम में कर रहे कोरोना टीकाकरण पंजीकरण.

साइबर कैफे लेते हैं डबल पैसे
डालीगंज निवासी पप्पू ने बताया कि इन दिनों लॉकडाउन के कारण काम नहीं चल रहा. जिसके कारण आमदनी भी नहीं हो पाती है. मोबाइल तो है ही नहीं. टीकाकरण करवाने के लिए सरकार ने सभी को कहा, लेकिन बिना मोबाइल के बिना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं. फिर कुछ लोगों ने कहा कि साइबर कैफे से जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लो. साइबर कैफे में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे तो वहां ताला लगा था. दूसरे साइबर कैसे पहुंचे तो साइबर कैफे ने दुकान खोलने से पहले ही बोल दिया कि 150 रुपए दोगें, तभी रजिस्ट्रेशन करेंगे. ऐसी स्थिति में आमदनी हो नहीं रही है. गरीब पंजीकरण के लिए पैसे कहां से लाए.

भारत में 50 फीसदी लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं
अगर आंकड़ों की माने तो वर्ष 2020 के आंकड़ों के अनुसार भारत में स्मार्टफोन 42 प्रतिशत लोग उपयोग करते हैं. वहीं इसको 2025 तक 50 प्रतिशत करने की उम्मीद है. टीकाकरण करवाने के लिए लोग कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हैं. लेकिन वे लोग रजिस्ट्रेशन कैसे करें. जिनके पास स्मार्टफोन ही नहीं.

इसे भी पढ़ें-यूपी की जेलों में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा बाहरी सामान, डीजी जेल ने लिया एक्शन

बुजुर्ग व गरीबों के लिए चुनौती बना वैक्सीनेशन
हमारे समाज में आज भी एक ऐसा तबका है, जो रोज कमाते हैं तब जाकर दो वक्त की रोटी नसीब होती है. ऐसे में गरीब लोगों के लिए वैक्सीनेशन कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. फिर भी हिम्मत बांध कर लो साइबर कैफे में जाकर पैसे देकर पंजीकरण करवा रहे हैं और स्लीप लॉकर फिर यहां अस्पताल में जाकर टीकाकरण करवा रहे हैं. अस्पताल से पता चला कि ऐसे लोगों की संख्या भी अच्छी खासी है.

सीएचसी में जाकर करवा सकते हैं आवेदन
बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि अगर आपके पास मोबाइल फोन नहीं है तो इसमें परेशान होने की बात नहीं है. हमारे समाज में बहुत सारे लोगों के पास अभी भी मोबाइल नहीं है. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि लोक साइबर कैफे में न जाकर सीएचसी में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, वहां एक पर्ची दी जाएगी. जिसे आपको टीकाकरण सेंटर में दिखाकर टोकन लेना होगा. जिसके बाद टीकाकरण हो जाएगा. टीकाकरण सेंटर में रोज 4 से 5 लोग टीकाकरण करवाने आते हैं, जो साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन करवाके आते हैं.

साइबर कैफे से रोजाना इतने लोग आते हैं टीकाकरण के लिए

  • लोहिया टीकाकरण सेंटर- 1-5
  • केजीएमयू टीकाकरण सेंटर- 4-5
  • सिविल टीकाकरण सेंटर- 7-8
  • झलकारीबाई टीकाकरण सेंटर- 1-4

लखनऊ: देश में बहुत सारे लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, ऐसे में उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना मुश्किल हो रहा है. राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते हैं साइबर कैफे भी बंद है और जो खुले भी हैं वे दोगुने दाम में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. केजीएमयू टीकाकरण सेंटर के स्टाफ आशुतोष ने बताया कि सेंटर में रोजाना 3 से 4 लोग ऐसे आते हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं होता है और वह साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन करवा कर आते हैं. बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास स्मार्टफोन तो है. लेकिन उन्हें तकनीकी जानकारी नहीं है. जिसके चलते वह टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट नहीं बुक करवा पा रहे हैं. तो वह सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर आसानी से टीकाकरण करवा सकते हैं.

साइबर कैफे दोगुने दाम में कर रहे कोरोना टीकाकरण पंजीकरण.

साइबर कैफे लेते हैं डबल पैसे
डालीगंज निवासी पप्पू ने बताया कि इन दिनों लॉकडाउन के कारण काम नहीं चल रहा. जिसके कारण आमदनी भी नहीं हो पाती है. मोबाइल तो है ही नहीं. टीकाकरण करवाने के लिए सरकार ने सभी को कहा, लेकिन बिना मोबाइल के बिना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं. फिर कुछ लोगों ने कहा कि साइबर कैफे से जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लो. साइबर कैफे में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे तो वहां ताला लगा था. दूसरे साइबर कैसे पहुंचे तो साइबर कैफे ने दुकान खोलने से पहले ही बोल दिया कि 150 रुपए दोगें, तभी रजिस्ट्रेशन करेंगे. ऐसी स्थिति में आमदनी हो नहीं रही है. गरीब पंजीकरण के लिए पैसे कहां से लाए.

भारत में 50 फीसदी लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं
अगर आंकड़ों की माने तो वर्ष 2020 के आंकड़ों के अनुसार भारत में स्मार्टफोन 42 प्रतिशत लोग उपयोग करते हैं. वहीं इसको 2025 तक 50 प्रतिशत करने की उम्मीद है. टीकाकरण करवाने के लिए लोग कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हैं. लेकिन वे लोग रजिस्ट्रेशन कैसे करें. जिनके पास स्मार्टफोन ही नहीं.

इसे भी पढ़ें-यूपी की जेलों में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा बाहरी सामान, डीजी जेल ने लिया एक्शन

बुजुर्ग व गरीबों के लिए चुनौती बना वैक्सीनेशन
हमारे समाज में आज भी एक ऐसा तबका है, जो रोज कमाते हैं तब जाकर दो वक्त की रोटी नसीब होती है. ऐसे में गरीब लोगों के लिए वैक्सीनेशन कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. फिर भी हिम्मत बांध कर लो साइबर कैफे में जाकर पैसे देकर पंजीकरण करवा रहे हैं और स्लीप लॉकर फिर यहां अस्पताल में जाकर टीकाकरण करवा रहे हैं. अस्पताल से पता चला कि ऐसे लोगों की संख्या भी अच्छी खासी है.

सीएचसी में जाकर करवा सकते हैं आवेदन
बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि अगर आपके पास मोबाइल फोन नहीं है तो इसमें परेशान होने की बात नहीं है. हमारे समाज में बहुत सारे लोगों के पास अभी भी मोबाइल नहीं है. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि लोक साइबर कैफे में न जाकर सीएचसी में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, वहां एक पर्ची दी जाएगी. जिसे आपको टीकाकरण सेंटर में दिखाकर टोकन लेना होगा. जिसके बाद टीकाकरण हो जाएगा. टीकाकरण सेंटर में रोज 4 से 5 लोग टीकाकरण करवाने आते हैं, जो साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन करवाके आते हैं.

साइबर कैफे से रोजाना इतने लोग आते हैं टीकाकरण के लिए

  • लोहिया टीकाकरण सेंटर- 1-5
  • केजीएमयू टीकाकरण सेंटर- 4-5
  • सिविल टीकाकरण सेंटर- 7-8
  • झलकारीबाई टीकाकरण सेंटर- 1-4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.