लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में गुरुवार को जेम पोर्टल के उपयोग पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने सभी शिक्षकों को जेम पोर्टल से संबंधित जानकारी दी.
डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रूसा और सेंटर फॉर एक्सीलेंस योजनाओं के अंतर्गत लगातार विश्वविद्यालय के विभागों और प्रयोगशालाओं का नवीनीकरण व विस्तारीकरण किया जा रहा है. जेम पोर्टल द्वारा उपकरण खरीदने की प्रक्रिया की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन केएमसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की ओर से कराया गया, जिसका संचालन फारसी विभाग के डॉ. जावेद अख्तर ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहें.