लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सक्रिय एटीएम से पैसे उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. मडियांव पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर इस गिरोह की एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनकी कारगुजारियों को उजागर किया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.
यह भी पढे़ं : नए डीजीपी के पैनल के लिए केंद्र को भेजे गए नाम, नासिर कमाल वरिष्ठता की सूची में सबसे ऊपर
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से 11 लाख की हुई थी चोरी
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि 29 मई को मड़ियांव क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से 11 लाख रुपये की चोरी करने की बात कही गयी थी. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. इस संबंध में सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने साथ मिलकर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शैलेंद्र सिंह और नन्ही सिंह निवासीगण लखीमपुर खीरी और रवि चौहान निवासी मड़ियांव बताया है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 11 लाख 15 हजार की नकदी व तीन मोबाइल फोन बरामद किया. इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया गया है.
लंबे समय से सक्रिय था गिरोह
पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी एटीएम मशीन से स्मार्ट तरीके से रुपया उड़ाते थे. ये गिरोह काफी लंबे समय से सक्रिय होकर एटीएम से रुपया पार कर दिया करता था. आरोपी एटीएम मशीनों में रुपया डालने का काम करते थे. नौकरी छोड़ने के बाद गिरोह बनाकर ये काम शुरू किया था. वहीं, उत्तरी डीसीपी रईस अख्तर की तरफ से इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम दिया गया है.