लखनऊ : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार) क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की तरफ से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिताओं में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सभी ने खेल की मदद से स्वयं और अपने परिवार को फिट रखने की शपथ ली.
![हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हुईं खेल प्रतियोगिताएं.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2023/up-luc-03-uid-7200991_30082023165127_3008f_1693394487_442.jpg)
राष्ट्रीय खेल दिवस को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है. प्राधिकरण के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के निदेशक डाॅ. नील जैन और ले. कर्नल (डाॅ.) प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित थे. आयोजित किए गए.
प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन में खेल-कूद के महत्व को दर्शाना है. इसके साथ ही यह दिन मनाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी हैं कि हम अपने देश के युवाओं में खेल को अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर पाएं और उनके अंदर ये भावना उत्पन्न कर पाएं कि वे अपने खेल के बेहतर प्रदर्शन के द्वारा खुद की तरक्की तो कर ही सकते हैं. साथ ही उनके अच्छे खेल प्रदर्शन से देश का नाम भी ऊंचा करेंगे और राष्ट्रीय गौरव भी बढ़ाएंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
IND vs Pak : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बयान- नेपाल पर जीत से भारत के खिलाफ हमारा हौसला बढ़ेगा