ETV Bharat / state

देश के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा: गजेंद्र सिंह शेखावत - केंद्रीय बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर जमकर हमाला बोला. कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ने जिन राजनीतिक दलों को चुनाव में नकार दिया है. या फिर जिन दलों को भविष्य में नकारे जाने का डर है. ऐसे दल किसान आंदोलन को हवा दे रहे हैं. विपक्ष सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटा है. देश में करीब 12 करोड़ किसान हैं. कुछ को छोड़कर बाकी देश के किसान कृषि कानूनों के साथ हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत.
गजेंद्र सिंह शेखावत.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:33 PM IST

लखनऊः गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को केंद्रीय बजट पर भाजपा की तरफ से आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम इस बात के लिए चर्चा करे कि इस कानून में काला क्या है. इसमें खराबी क्या है. बार-बार यह मांग किया जाना कि काला कानून वापस लिया जाए. यह गलत है. इस कानून में जो दोष हैं, उस पर इन्हें चर्चा करनी चाहिए. केंद्रीय कृषि मंत्री ने संसद में भी इस कानून की खराबी के बारे में स्वस्थ चर्चा के लिए विपक्ष को आमंत्रित किया, लेकिन विपक्ष केवल हल्ला मचा रहा है.

विपक्ष पर साधा निशाना.

भविष्य की चिंता कर रहीं राजनीतिक पार्टियां

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से इस बात को कहना चाहता हूं कि ऐसी राजनीतिक पार्टियां जिनको चुनाव में देश की जनता ने नकार दिया है, या कुछ ऐसी पार्टियां जिनको नकारे जाने का डर सता रहा है. वे सब लोग एकत्रित होकर के जो मुद्दा नहीं है. उसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कोई नया विषय नहीं है.

CAA पर भी विपक्ष ने फैलाया था भ्रम

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने उस वक्त भी ऐसे ही भ्रम फैलाया था. जब मोदी सरकार CAA का कानून लेकर आई. वह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए गरीबों को नागरिकता देने, उनको न्याय देने के लिए था. इन विपक्षी दलों ने सीएए के बारे में भ्रम फैलाया कि इस कानून के से आने से लोगों की नागरिकता छीन ली जाएगी. विपक्ष ने उस समय भी समाज को धार्मिक आधार पर बांटने का षड्यंत्र रचा. लोगों में भ्रम पैदा किया. दुष्प्रचार किया गया.

कृषि कानूनों पर दुष्प्रचार कर रहा विपक्ष

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ठीक उसी (सीएए) तरह से कृषि कानूनों को लेकर भी विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. सरकार MSP बढ़ाने की बात कर रही है. विपक्ष कह रहा है कि एमएसपी खत्म कर दी जाएगी. इस बजट के माध्यम से भी सरकार ने कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए बड़े फैसले किए हैं. कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने का काम किया जा रहा है. बजट में तमाम ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कानूनों पर पूरा भरोसा है. किसान उनके साथ खड़ा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अमरपाल मौर्य, योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, प्रवक्ता हीरो बाजपेई, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित एवं हिमांशु दुबे मौजूद रहे.

लखनऊः गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को केंद्रीय बजट पर भाजपा की तरफ से आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम इस बात के लिए चर्चा करे कि इस कानून में काला क्या है. इसमें खराबी क्या है. बार-बार यह मांग किया जाना कि काला कानून वापस लिया जाए. यह गलत है. इस कानून में जो दोष हैं, उस पर इन्हें चर्चा करनी चाहिए. केंद्रीय कृषि मंत्री ने संसद में भी इस कानून की खराबी के बारे में स्वस्थ चर्चा के लिए विपक्ष को आमंत्रित किया, लेकिन विपक्ष केवल हल्ला मचा रहा है.

विपक्ष पर साधा निशाना.

भविष्य की चिंता कर रहीं राजनीतिक पार्टियां

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से इस बात को कहना चाहता हूं कि ऐसी राजनीतिक पार्टियां जिनको चुनाव में देश की जनता ने नकार दिया है, या कुछ ऐसी पार्टियां जिनको नकारे जाने का डर सता रहा है. वे सब लोग एकत्रित होकर के जो मुद्दा नहीं है. उसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कोई नया विषय नहीं है.

CAA पर भी विपक्ष ने फैलाया था भ्रम

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने उस वक्त भी ऐसे ही भ्रम फैलाया था. जब मोदी सरकार CAA का कानून लेकर आई. वह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए गरीबों को नागरिकता देने, उनको न्याय देने के लिए था. इन विपक्षी दलों ने सीएए के बारे में भ्रम फैलाया कि इस कानून के से आने से लोगों की नागरिकता छीन ली जाएगी. विपक्ष ने उस समय भी समाज को धार्मिक आधार पर बांटने का षड्यंत्र रचा. लोगों में भ्रम पैदा किया. दुष्प्रचार किया गया.

कृषि कानूनों पर दुष्प्रचार कर रहा विपक्ष

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ठीक उसी (सीएए) तरह से कृषि कानूनों को लेकर भी विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. सरकार MSP बढ़ाने की बात कर रही है. विपक्ष कह रहा है कि एमएसपी खत्म कर दी जाएगी. इस बजट के माध्यम से भी सरकार ने कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए बड़े फैसले किए हैं. कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने का काम किया जा रहा है. बजट में तमाम ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कानूनों पर पूरा भरोसा है. किसान उनके साथ खड़ा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अमरपाल मौर्य, योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, प्रवक्ता हीरो बाजपेई, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित एवं हिमांशु दुबे मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.