लखनऊ: रेलवे ऑफिसर आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों के शव उनके आवास लाए गये. इसके बाद विवेकानंद मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास से शव पोस्टमार्टम के लिए गोमती नगर स्थित बैकुंठधाम लाए गये, जहां दोनों शव का अंतिम संस्कार किया गया.
पत्नी और बेटे का शव जब घर पहुंचा तो परिवार वालों की आंखें नम थी. पत्नी और बेटे की बेटी द्वारा की गई हत्या की बात सुनकर आरडी बाजपेयी सदमे में हैं तो वहीं उनकी बजपेयी की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी है. अफसर की पत्नी के पार्थिव शव का श्रृंगार किया गया और हत्याकांड को अंजाम देने वाली नाबालिग बेटी अपनी नानी के साथ कमरे में ही बंद रही.
बता दें जब मीडिया कर्मियों ने आरडी बाजपेयी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से कुछ कहने के लिए साफ मना कर दिया. वहीं अंतिम संस्कार के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए गोमती नगर स्थित बैकुंठधाम पहुंचे. साथ ही कोविड को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार में परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए.