लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्रॉप के अंतर्गत वर्षा जल के संचयन हेतु खेत तालाब व स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली योजना में वृद्धि के लिए 15,60,00,000 की धनराशि स्वीकृति है. यह जानकारी विशेष सचिव विद्याशंकर ने दी.
आमजन तक पहुंचाई जाएगी योजना
विशेष सचिव कृषि ने बताया कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का वित्तीय नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा. इसके साथ ही आम जनता के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. इस योजना से उन क्षेत्रों के किसानों को लाभ मिलेगा जहां सिंचाई के साधन नहीं है.
किसानों को किया 922.36 करोड़ का भुगतान
उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल समर्थन योजना के तहत अब तक 906065.87 मैट्रिक टन संस्थान ने सीधे किसानों से क्रय किया है. धान खरीद के लिए 4037 क्रय केंद्र स्थापित किए गए. इस योजना से अब तक 154097 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानों को 922.363 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में किया गया.
किसानों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर
बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि लगातार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उनके सिंचाई व उनकी समस्याओं पर लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही.