ETV Bharat / state

खाने-पीने के सामान में हो मिलावट तो ऐसे करें शिकायत, नियमों में हो रहा बदलाव

अगर आप बाजार से खाने-पीने की चीजें खरीदने के शौकीन हैं तो ये खबर आप के लिए है. बाजार से खरीदी हुई खाने-पीने की चीजें अगर खराब निकल जाती है तो भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आपके अधिकारों को संरक्षित करने के लिए नियमों को और भी कड़ा कर दिया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 6:26 PM IST

लखनऊ: बाजार से खरीदी हुई खाने-पीने की चीजें खराब निकल जाएं तो क्या करें? आमतौर पर अपने को असहाय मानकर हम और आप खराब सामान फेंककर चुप बैठ जाते हैं. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आपके अधिकारों को संरक्षित करने के लिए नियमों को और भी कड़ा कर दिया है. अब अगर दुकानदार खराब क्वालिटी की खाने-पीने की चीजें आपको बेंचता है, तो आप सीधे शिकायत कर सकते हैं. ऐसे में उसे पकड़ना भी आसान होगा.

लखनऊ जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी डॉ. एसपी सिंह बताते हैं कि खाने-पीने की चीजें बेचने वाले हर दुकानदार के लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का पंजीकरण अनिवार्य है. अभी तक यह प्रमाण पत्र में फिजिकल या इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में प्रस्तुत करना होता था. अब इसके नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियम में पंजीकरण संख्या को बिल पर प्रिंट करना होगा. ऐसे में अगर ग्राहक को दिए गए किसी सामान में गड़बड़ी मिलती है, तो दुकान को ट्रैक कर कार्रवाई करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इस बदले हुए नियम को एक अक्टूबर से लागू किया जा रहा है.

जानकारी देते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी डॉ. एसपी सिंह.

ऐसे कर सकते हैं शिकायत

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता ठीक न होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति सीधे एफएसएसएआई में शिकायत कर सकता है. इसके लिए उसे कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. वह सीधे एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट WWW.FSSAI.GOV.IN पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है.

त्योहारों के सीजन में विशेष अभियान

लखनऊ में जिला प्रशासन की ओर से त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दो स्तरों पर इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. पहले उन खाद्य सामग्रियों की पहचान की जा रही है, जिसमें अधिक मिलावट देखने को मिलती है. इसके अलावा उन इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है. जहां से अधिक शिकायतें आती हैं. इसके आधार पर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- स्टीकर लगे फलों को बिल्कुल न खाएं, हो सकती है ये बीमारियां

लखनऊ: बाजार से खरीदी हुई खाने-पीने की चीजें खराब निकल जाएं तो क्या करें? आमतौर पर अपने को असहाय मानकर हम और आप खराब सामान फेंककर चुप बैठ जाते हैं. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आपके अधिकारों को संरक्षित करने के लिए नियमों को और भी कड़ा कर दिया है. अब अगर दुकानदार खराब क्वालिटी की खाने-पीने की चीजें आपको बेंचता है, तो आप सीधे शिकायत कर सकते हैं. ऐसे में उसे पकड़ना भी आसान होगा.

लखनऊ जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी डॉ. एसपी सिंह बताते हैं कि खाने-पीने की चीजें बेचने वाले हर दुकानदार के लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का पंजीकरण अनिवार्य है. अभी तक यह प्रमाण पत्र में फिजिकल या इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में प्रस्तुत करना होता था. अब इसके नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियम में पंजीकरण संख्या को बिल पर प्रिंट करना होगा. ऐसे में अगर ग्राहक को दिए गए किसी सामान में गड़बड़ी मिलती है, तो दुकान को ट्रैक कर कार्रवाई करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इस बदले हुए नियम को एक अक्टूबर से लागू किया जा रहा है.

जानकारी देते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी डॉ. एसपी सिंह.

ऐसे कर सकते हैं शिकायत

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता ठीक न होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति सीधे एफएसएसएआई में शिकायत कर सकता है. इसके लिए उसे कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. वह सीधे एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट WWW.FSSAI.GOV.IN पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है.

त्योहारों के सीजन में विशेष अभियान

लखनऊ में जिला प्रशासन की ओर से त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दो स्तरों पर इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. पहले उन खाद्य सामग्रियों की पहचान की जा रही है, जिसमें अधिक मिलावट देखने को मिलती है. इसके अलावा उन इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है. जहां से अधिक शिकायतें आती हैं. इसके आधार पर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- स्टीकर लगे फलों को बिल्कुल न खाएं, हो सकती है ये बीमारियां

Last Updated : Sep 30, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.