लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में लॉकडाउन के बाद क्षेत्र के दैनिक मजदूर, आश्रयहीन दूर दराज से अपने घरों को वापस जा रहे लोगों को गोपेश्वर गोशाला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भोजन और पानी उपलब्ध कराया. गोपेश्वर गोशाला प्रबंधक उमाकांत ने बताया कि संकट के समय हम सब सरकार का सहयोग कर प्रत्येक दिन लोगों को खाने का प्रबंध करेंगे.
उमाकांत ने बताया कि पिछले 2 दिनों में लगभग पांच हजार लोगों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं. वहीं इस आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा शासन की मंशानुरूप तहसील परिसर में कम्युनिटी किचन में खाना बनवाकर लोगों को वितरित करवाया जा रहा है.
उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि कम्युनिटी किचन के साथ ही गांवों में असहाय और गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था की गई है. साथ ही लोगों की दैनिक जरूरत आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला के पैकेट बनवाएं गए हैं, जिनके वितरण की शुरुआत कस्बे से की गई है. लेखपालों और ग्राम विकास अधिकारियों को गांवों में भेज कर जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है, जिसमें सभी लोगों खाने पीने की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा से रिक्शे पर सवार हो हरदोई जाने के लिए निकला परिवार, आज पहुंचा कासगंज