लखनऊ : राजधानी में हुई गार्ड की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गार्ड के दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी मां के संबंध गार्ड से हैं, इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि '5 फरवरी 2023 को लखनऊ पुलिस को पीएसी बटालियन के पास स्थित बंधे पर एक डेड बॉडी मिली थी. डेड बॉडी को बुरी तरह से जख्मी किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो डेड बॉडी की शिनाख्त सिद्धार्थ मिश्रा के रुप में हुई थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की उम्र 34 वर्ष थी जो राजधानी लखनऊ में एक कंपनी में कार्यरत था. मृतक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि 'घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी अनुपम तिवारी व मृतक सिद्धार्थ मिश्रा के बीच में दोस्ती थी. घटना के दिन आरोपी ने दोस्त को मिलने के लिए बुलाया था, जहां पर आरोपी ने दोस्त को पहले दारू पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो बंधे के पास ले जाकर पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने दोस्त के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने घटना के संदर्भ में एविडेंस इकट्ठा किए, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी ने दोस्त को अपनी मां के साथ तथाकथित नाजायज संबंध होने के शक में मौत के घाट उतारा.