ETV Bharat / state

लखनऊः अगजैन में मालगाड़ी के साथ हुआ ये, सुनकर दंग रह गए अधिकारी - रेलवे

यूपी की राजधानी लखनऊ में मालगाड़ी के पहिए रेलपटरी से उतर गए. मालगाड़ी के कई पहिए पटरी से उतरने की सूचना मंडल अधिकारियों को मिली तो डीआरएम कार्यालय में हड़कंप मच गया. लोको पायलट की सूचना पर रेल अधिकारी हरकत में आ गए. आनन-फानन में घटना स्थल पर दो क्रेन भेजकर रेलवे ट्रक को खाली कराया गया.

etv bharat
रेलपटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिए.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:56 AM IST

लखनऊः कानपुर से लखनऊ आ रही मालगाड़ी उन्नाव के आगे अगजैन में पटरी से उतरी गई. मालगाड़ी के कई पहिए पटरी से उतरने की सूचना से मंडल अधिकारियों को मिली तो डीआरएम कार्यालय में हड़कंप मच गया.

क्रेन भेजकर खाली कराया ट्रक
मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने के बाद लोको पायलट ने कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना पर रेल अधिकारी हरकत में आ गए. आनन-फानन में घटना स्थल पर दो क्रेन भेजकर रेलवे ट्रक को खाली कराने का कार्य शुरू हुआ. मौके पर इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी भी पहुंच गए. करीब दो घंटे में मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर लाया गया. इसके बाद रूट बहाल हो सका. इस दौरान कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली कई ट्रेनों को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर रोककर चलाया गया.

पटरियों पर मौसम का असर
रेलवे के जानकारों की मानें तो रेलवे ट्रैक पर मौसम असर पड़ता है. गर्मियों में पटरियां फैलती हैं तो सर्दियों में सिकुड़न के चलते रेल लाइन में फ्रैक्चर होने लगते हैं. यही वजह है कि डिरेल होने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं.

15 दिन पहले दिलकुशा में उतरी थी मालगाड़ी
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पटरी से मालगाड़ी उतरी हो. अभी 15 दिन ही बीते हैं कि दिलकुशा के पास भी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. शायद ही कोई महीना ऐसा जाता हो जब इस तरह की घटना प्रदेश भर में कहीं न होती हो.

लखनऊः कानपुर से लखनऊ आ रही मालगाड़ी उन्नाव के आगे अगजैन में पटरी से उतरी गई. मालगाड़ी के कई पहिए पटरी से उतरने की सूचना से मंडल अधिकारियों को मिली तो डीआरएम कार्यालय में हड़कंप मच गया.

क्रेन भेजकर खाली कराया ट्रक
मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने के बाद लोको पायलट ने कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना पर रेल अधिकारी हरकत में आ गए. आनन-फानन में घटना स्थल पर दो क्रेन भेजकर रेलवे ट्रक को खाली कराने का कार्य शुरू हुआ. मौके पर इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी भी पहुंच गए. करीब दो घंटे में मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर लाया गया. इसके बाद रूट बहाल हो सका. इस दौरान कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली कई ट्रेनों को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर रोककर चलाया गया.

पटरियों पर मौसम का असर
रेलवे के जानकारों की मानें तो रेलवे ट्रैक पर मौसम असर पड़ता है. गर्मियों में पटरियां फैलती हैं तो सर्दियों में सिकुड़न के चलते रेल लाइन में फ्रैक्चर होने लगते हैं. यही वजह है कि डिरेल होने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं.

15 दिन पहले दिलकुशा में उतरी थी मालगाड़ी
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पटरी से मालगाड़ी उतरी हो. अभी 15 दिन ही बीते हैं कि दिलकुशा के पास भी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. शायद ही कोई महीना ऐसा जाता हो जब इस तरह की घटना प्रदेश भर में कहीं न होती हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.