लखनऊ: रेल कोच फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने भर्ती का नोटिस जारी कर दिया. बेरोजगार ठगी का शिकार हो पाते इससे पहले ही यह नोटिस रेलवे अधिकारियों के पास पहुंच गया. इसके बाग रेलवे के अधिकारी सक्रिय हो गए और ठगों की योजना असफल हो गई. बता दें कि अभी तक जालसाज रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल के नाम पर फर्जी विज्ञापन निकलवाकर बेरोजगारों को अपना निशाना बनाते थे.
इस बार जालसाजों ने रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में कई पदों पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया. जालसाजों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के पदों पर भर्ती का फर्जी तानाबाना बुना था. दो दिन पूर्व बक्शी का तालाब के एक युवक को भी भर्ती के लिए लालच दिया गया.
बक्शी का तालाब के युवक को भेजे गए पत्र में रायबरेली जिले की रेल कोच फैक्ट्री में सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सुपरवाइजर, क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होना बताया गया. माना जा रहा है कि जालसाज ऐसे ही सैकड़ों लोगों को अपना मोहरा बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाकर अवैध वसूली कर रहे हैं. लेटर में दिल्ली के दफ्तर के जो फोन नंबर डाले गए हैं, वह दोनों नंबर काम ही नहीं कर रहे हैं.
रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो कुछ लोग रेल कोच फैक्ट्री के दफ्तर के भी चक्कर काट चुके हैं, लेकिन वहां से उन्हें बैरंग वापस कर दिया गया. इस मामले में सीपीआरओ वीके दुबे ने कहा कि ये खबर पूरी तरह फर्जी है. कारखाने में इस समय महज दो हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. बाकी ठेकाकर्मी हैं जो ठेकेदार अपने हिसाब से भर्ती करते हैं.
वीके दुबे ने बताया कि कारखाने में रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल के जरिये ही नियुक्तियां होती हैं. उन्होंने युवकों से अपील की है कि वह किसी के झांसे में न आएं. रेलवे जब भी कोई भर्ती निकालेगा तो अधिकृत वेबसाइट पर उसका जिक्र जरूर होगा. बाहरी भर्तियों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.