लखनऊ : राजधानी में हत्या लूट की घटनाओं के साथ अब ठगी की घटनाएं भी तेजी पकड़ रही है. ठगों द्वारा सीतापुर के एक युवक से विदेश में नौकरी का लालच देकर 4 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. युवक न्याय पाने के लिए इधर-उधर भटक रहा है. पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है.
नौकरी के नाम पर ठगी -
- नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4 लाख रुपए की ठगी की गई.
- युवक सीतापुर का रहने वाला है.
- उसे इरान में बंधक बना कर भी रखा गया और असंवैधानिक कार्य कराया गया.
- वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.
- उसने कहा कि पुलिस ठीक से हमारी मदद नहीं कर रही है.
- पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.
इसे भी पढ़ें : च्विंगम खाकर बनते थे 'मंत्री के PRO', करते थे ठगी
पीड़ित की आपबीती -
पीड़ित आशु सिंह में आरोप लगाए हैं कि उसे विदेश में नौकरी का झांसा देकर 4 लाख रुपए की ठगी की गई है. वहीं आरोपी आशु के साथ कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बना चुके हैं. ईटीवी को जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 6 लाख रुपए का एजुकेशन लोन ले रखा है. वहीं विदेश में नौकरी के लिए उसने अपने रिश्तेदारों से लगभग 4 लाख रुपए उधार लिए हैं. ऐसे में यह समस्या उसके साथ खड़ी हुई है कि अब उसके पास अपना लोन चुकाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है.