लखनऊ: चंद्रिका देवी तीर्थ के सुधन्वा कुंड के गहरे पानी में डूबने से लगातार दो दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है. रात को कुंड के पानी में स्टंट करने वालों की निगरानी न करने में मेला कमेटी और पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. रविवार की देर रात इसी कुंड में डूबने से समाज कल्याण विभाग के एक चतुर्थ श्रेणीं के कर्मचारी की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर पौराणिक तीर्थ चंद्रिका देवी का मंदिर है.
- मंदिर के निकट ही सुधन्वा कुंड है, जिसमें डूबने की वजह से रविवार की सुबह ऐशबाग का शुभम उर्फ पप्पू (22) की मौत हो गई थी.
- इस घटना के करीब 18 घंटे बाद ही एक दूसरे युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई.
- इसी थाना क्षेत्र के ग्राम हरधौरपुर निवासी सुधीर कुमार(28) की भांजी आरती का घर पर जन्म दिन का आयोजन था.
- घर पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सुधीर अपने छोटे भाई पवन व रिश्तेदारों के साथ रात करीब 12:30 बजे तीर्थ गये.
मृतक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था
- वहां वह सुधन्वा कुंड में नहाने गया, जहां गहरे पानी में डूब गया.
- सूचना पर पहुंची डॉयल 100 ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलावर कर अस्पताल भेजा गया.
- वहां से उसे चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिये रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.
- मृतक समाज कल्याण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था.
- उसकी तैनाती सीतापुर जिले के महमूदाबाद में थी, वह अविवाहित था.