लखनऊ: महानगर थाना क्षेत्र में 14 लोगों को पुलिस की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पुलिस भर्ती बोर्ड की 12 नवंबर वर्ष 2021 को हुई उपनिरीक्षक की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया था.
इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने उमेश कुमार, सुनील सिंह, कुमारी कल्पना, अंकित कुमार, सचिन कुमार, प्रशांत कुमार, सविता सिंह, कुमारी ऋदिमा प्रजापति, बबीता, अफजल खान, मनोज कुमार, कुमारी विनीता, कविता चौधरी, और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खां, अखिलेश बोले- स्वागत है
महानगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में 14 लोगों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग किया था. महानगर पुलिस को इसके प्रमाण मिले थे. गुरुवार को परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप