लखनऊ: आशियाना पुलिस ने वाहन चोरों गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अभियुक्तों के अलावा एक बाल अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इन अभियुक्तों में एक बाल अपचारी को पुलिस ने बालग्रह भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि "अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवम यादव, सौरव यादव और बादशाह के अलावा एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. इन चोरों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
लखनऊ में चार वाहन चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद - आशियाना पुलिस
लखनऊ पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों में एक बाल अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
![लखनऊ में चार वाहन चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद लखनऊ में चार वाहन चोर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9917150-733-9917150-1608240080513.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: आशियाना पुलिस ने वाहन चोरों गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अभियुक्तों के अलावा एक बाल अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इन अभियुक्तों में एक बाल अपचारी को पुलिस ने बालग्रह भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि "अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवम यादव, सौरव यादव और बादशाह के अलावा एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. इन चोरों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.