ETV Bharat / state

गोमती नदी के दोनों तटों पर होगा चार लेन सड़क का निर्माण  - lucknow dm

गोमती नदी के दोनों किनारों पर चार लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लखनऊ शहर के दोनों तटबन्धों पर ग्रीन काॅरीडोर बनाए जाने संबंधी परियोजना की आज बैठक की गई.

मुख्य सचिव की बैठक.
मुख्य सचिव की बैठक.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:41 AM IST

लखनऊ: गोमती नदी के दोनों किनारों पर चार लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लखनऊ शहर के दोनों तटबन्धों पर ग्रीन काॅरीडोर बनाए जाने संबंधी परियोजना की शनिवार को बैठक की गई. बैठक में एलडीए वीसी और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रस्तुतीकरण दिया.

परियोजना में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने परियोजना के वित्त पोषण पर अपर मुख्य सचिव सिंचाई, अपर मुख्य सचिव नगर विकास, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन से विचार-विमर्श किया. इसके बाद निर्देश दिए कि परियोजना के लिए आवास विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करे. परियोजना के सन्निकट विभिन्न विभागों की शासकीय भूमि को सम्बद्ध किया जाए. निजी सहभागिता के आधार पर परियोजना का वित्त पोषण किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए डीपीआर तैयार कराया जाए.

उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाए जाने के लिए भारत सरकार की संस्था यूएमटीसी का सहयोग भी लिया जा सकता है. इस विकल्प पर भी विचार कर लिया जाए कि परियोजना के वित्त पोषण के लिए केंद्र सरकार से किस प्रकार की सहायता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने निर्देश दिए कि जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग व आवास एवं शहरी नियोजन अपने बजट को इस परियोजना के लिए डबटेलिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही समन्वय के साथ पूरी कराई जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अविलम्ब डीपीआर बनाए जाने की कार्यवाही पूरी की जाए. इस वर्ष के अंत तक कार्य शुरू किया जाए.

परियोजना पर 2600 करोड़ रुपये होगा खर्च

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रथम चरण में आईआईएम रोड से शहीद पथ के मध्य मिसिंग लेन को पूरा करते हुए चार लेन सड़क निर्माण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. उन्होंने बताया कि इससे शहर की यातायात समस्या में अपेक्षित सुधार होगा. यात्रा समय में भी कमी के साथ ही ईंधन की खपत और प्रदूषण में कमी होगी. द्वितीय चरण में शहीद पथ से किसान पथ के मध्य ग्रीन काॅरीडोर बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों चरणों में गोमती नदी के दोनों तटबन्धों को शामिल करते हुए अवशेष 25.2 किमी. का बंधा निर्माण, 7.35 किमी. के तीन फ्लाईओवर, 8.45 किमी. पर बंधे के चौड़ीकरण और सड़क निर्माण कार्य की आवश्यकता होगी. इसके लिए करीब 2600 करोड़ की परियोजना लागत अनुमानित है. इसमें से 1754.65 करोड़ रुपये की लागत प्रथम चरण के लिए और 728.40 करोड़ द्वितीय चरण के लिए खर्च किए जाने का अनुमान है.

पढ़ें: 9 हजार से अधिक संपत्तियों की रजिस्ट्री रुकी, एलडीए के फंसे हैं 1000 करोड़


बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव जल शक्ति विभाग टी वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, विशेष सचिव वित्त शुभ्रा मित्तल, कंसल्टेंट एरिनम कंसलटेंसी सर्विसेज प्रा. लि और यूएमटीसी के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: गोमती नदी के दोनों किनारों पर चार लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लखनऊ शहर के दोनों तटबन्धों पर ग्रीन काॅरीडोर बनाए जाने संबंधी परियोजना की शनिवार को बैठक की गई. बैठक में एलडीए वीसी और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रस्तुतीकरण दिया.

परियोजना में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने परियोजना के वित्त पोषण पर अपर मुख्य सचिव सिंचाई, अपर मुख्य सचिव नगर विकास, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन से विचार-विमर्श किया. इसके बाद निर्देश दिए कि परियोजना के लिए आवास विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करे. परियोजना के सन्निकट विभिन्न विभागों की शासकीय भूमि को सम्बद्ध किया जाए. निजी सहभागिता के आधार पर परियोजना का वित्त पोषण किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए डीपीआर तैयार कराया जाए.

उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाए जाने के लिए भारत सरकार की संस्था यूएमटीसी का सहयोग भी लिया जा सकता है. इस विकल्प पर भी विचार कर लिया जाए कि परियोजना के वित्त पोषण के लिए केंद्र सरकार से किस प्रकार की सहायता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने निर्देश दिए कि जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग व आवास एवं शहरी नियोजन अपने बजट को इस परियोजना के लिए डबटेलिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही समन्वय के साथ पूरी कराई जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अविलम्ब डीपीआर बनाए जाने की कार्यवाही पूरी की जाए. इस वर्ष के अंत तक कार्य शुरू किया जाए.

परियोजना पर 2600 करोड़ रुपये होगा खर्च

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रथम चरण में आईआईएम रोड से शहीद पथ के मध्य मिसिंग लेन को पूरा करते हुए चार लेन सड़क निर्माण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. उन्होंने बताया कि इससे शहर की यातायात समस्या में अपेक्षित सुधार होगा. यात्रा समय में भी कमी के साथ ही ईंधन की खपत और प्रदूषण में कमी होगी. द्वितीय चरण में शहीद पथ से किसान पथ के मध्य ग्रीन काॅरीडोर बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों चरणों में गोमती नदी के दोनों तटबन्धों को शामिल करते हुए अवशेष 25.2 किमी. का बंधा निर्माण, 7.35 किमी. के तीन फ्लाईओवर, 8.45 किमी. पर बंधे के चौड़ीकरण और सड़क निर्माण कार्य की आवश्यकता होगी. इसके लिए करीब 2600 करोड़ की परियोजना लागत अनुमानित है. इसमें से 1754.65 करोड़ रुपये की लागत प्रथम चरण के लिए और 728.40 करोड़ द्वितीय चरण के लिए खर्च किए जाने का अनुमान है.

पढ़ें: 9 हजार से अधिक संपत्तियों की रजिस्ट्री रुकी, एलडीए के फंसे हैं 1000 करोड़


बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव जल शक्ति विभाग टी वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, विशेष सचिव वित्त शुभ्रा मित्तल, कंसल्टेंट एरिनम कंसलटेंसी सर्विसेज प्रा. लि और यूएमटीसी के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.