लखनऊ: मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदार महेंद्र प्रताप जायसवाल हत्या मामले में नए खुलासे हुए हैं. महेंद्र प्रताप जायसवाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने 4 गोलियां मारी थी. जिसमें दो सिर, एक पेट और एक प्राइवेट पार्ट में गोली लगी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार मृतक महेंद्र प्रताप जायसवाल के सिर में लगी एक गोली आर-पार हो गई थी. जबकि दूसरी गोली सिर में फंस गई थी. इसके अलावा पेट में लगी गोली भी आर-पार हो गई थी. डॉक्टरों को पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को मृतक के प्राइवेट पार्ट में गोली मिली है. महेंद्र प्रताप हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. साथ ही इस घटना के खुलासे के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं.
इसे भी पढ़ें - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रताप हत्याकांड की जांच में पुलिस को बदमाशों की फुटेज भी मिली है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने महेंद्र प्रताप को गोली मारी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का गाजीपुर जिले में रुपयों के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. पुलिस ने इस पहलू को भी लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने महेंद्र के पार्टनर असलम को भी हिरासत में लेकर भी पूछताछ की है.
डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग ने बताया कि महेंद्र प्रताप जायसवाल की हत्या के मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महेंद्र के पार्टनर असलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि मृतक का गाजीपुर में रंजिश का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है. डीसीपी मध्य ने कहा कि जल्द ही हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित विजयनगर में रविवार की देर शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने मुख्तार के करीबी महेंद्र प्रताप जयसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि महेंद्र प्रताप जायसवाल मुख्तार अंसारी का ड्राइवर हुआ करता था. गाजीपुर में हुए मुठभेड़ में पंचर जिप्सी को दौड़ाते हुए महेंद्र ने मुख्तार अंसारी को बचाया था. इसके साथ ही मृतक गाजीपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर भी था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप