लखनऊः जिले के पारा थाना क्षेत्र में दलित युवक को पीटने (Dalit beaten in Lucknow) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बीते 27 सिंतबर को पुरानी रंजिश में एक दलित युवक को कई लोगों ने मिलकर ईट पत्थर से मार मार कर अधमरा कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि पारा थाने की अर्जुन बिहार कॉलोनी की निवासी पीड़ित की पत्नी शांति कनौजिया थाने तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि 27 सितम्बर को पति अंगनू उर्फ राजेश कनौजिया को पारा थाने की रहने वाले जतिन सक्सेना, जितेंद्र सिंह आसुतोष भरद्वाज, अभिजीत कुमार ने पुरानी रंजिश के चलते ईट पत्थर से मार-मार कर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए थे. आस-पास के लोगों की मदद से पति को अस्पताल में भर्ती कराया था.
इस मामले में एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक दलित युवक को कुछ लोगों ने मार-मार कर अधमरा कर दिया था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एवं जान से मारने की कोशिश सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था जिसमें आज चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः महोबा में युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, 3 पर FIR दर्ज