लखनऊ: एसजीपीजीआई का स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा. संस्थान के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर शोध को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है. इसके लिए 22 चिकित्सा विज्ञानियों को बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिया जाएगा. एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान के मुताबिक, स्थापना दिवस पर मुख्य अथिति के रूप में मुख्य सचिव आरके तिवारी शामिल होंगे. शोध विज्ञानियों ने सोमवार को रिसर्च शो केस में 200 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए. इन्हीं शोध पत्रों में से 22 का चयन किया गया है. इसमें 12 संकाय सदस्य और 10 छात्र शामिल होंगे. इनके अलावा दो बेस्ट लैब टेक्नोलॉजिस्ट, दो बेस्ट नर्सेज और तीन बेस्ट रेजीडेंट डॉक्टरों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा.
प्रो.आरके धीमान के मुताबिक, संस्थान में शोध को और बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए बजट में इजाफा किया गया है. पहले वार्षिक बजट तीन करोड़ रुपये था, जिसे अब पांच करोड़ कर दिया गया है. संस्थान द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए पीजीआई और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफॉर्मेटिक्स विभाग के बीच करार हुआ है. इसके तहत बनने वाले मेडिकल सेंटर फॉर एक्सीलेंस का काम शुरू हो जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि रिहर्सल कार्यक्रम टलने से केजीएमयू का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह भी टाला जा सकता है. इसको लेकर भी परिसर में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- 17 दिसंबर को होगा KGMU का दीक्षांत समारोह, PM मोदी हो सकते हैं शामिल