ETV Bharat / state

कल मनाया जाएगा एसजीपीजीआई का स्थापना दिवस, 22 डॉक्टरों को मिलेगा बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड - एसजीपीजीआई का स्थापना दिवस

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल यानी मंगलवार को एसजीपीजीआई (Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences) का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर 22 चिकित्सा विज्ञानियों को बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिया जाएगा.

एसजीपीजीआई
एसजीपीजीआई
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:24 PM IST

लखनऊ: एसजीपीजीआई का स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा. संस्थान के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर शोध को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है. इसके लिए 22 चिकित्सा विज्ञानियों को बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिया जाएगा. एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान के मुताबिक, स्थापना दिवस पर मुख्य अथिति के रूप में मुख्य सचिव आरके तिवारी शामिल होंगे. शोध विज्ञानियों ने सोमवार को रिसर्च शो केस में 200 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए. इन्हीं शोध पत्रों में से 22 का चयन किया गया है. इसमें 12 संकाय सदस्य और 10 छात्र शामिल होंगे. इनके अलावा दो बेस्ट लैब टेक्नोलॉजिस्ट, दो बेस्ट नर्सेज और तीन बेस्ट रेजीडेंट डॉक्टरों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

प्रो.आरके धीमान के मुताबिक, संस्थान में शोध को और बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए बजट में इजाफा किया गया है. पहले वार्षिक बजट तीन करोड़ रुपये था, जिसे अब पांच करोड़ कर दिया गया है. संस्थान द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए पीजीआई और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफॉर्मेटिक्स विभाग के बीच करार हुआ है. इसके तहत बनने वाले मेडिकल सेंटर फॉर एक्सीलेंस का काम शुरू हो जाएगा.

केजीएमयू में रिहर्सल टला
केजीएमयू में रिहर्सल टला
केजीएमयू में रिहर्सल टला
केजीएमयू का दीक्षांत समारोह से ठीक पहले रिहर्सल कार्यक्रम को टाल दिया गया है. हालांकि रिहर्सल का कार्यक्रम क्यों टाला गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 और स्थापना दिवस समारोह 18 दिसंबर को प्रस्तावित है. करीब 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को इसमें मेडल प्रदान किए जाने हैं. इसके लिए सभी मेधावियों के नामों का चयन व घोषणा हो चुकी है. इसमें हीवेट, चांसलर और यूनिवर्सिटी मेडल के नाम भी घोषित किए जा चुके हैं. समारोह में प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में न्योता भेजा गया है. अभी तक प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम पक्का नहीं हुआ है. इसी दौरान केजीएमयू प्रशासन ने सभी डॉक्टरों को वॉट्सएप पर संदेश भेजकर दीक्षांत से पहले होने वाले रिहर्सल कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा है.

अधिकारियों का कहना है कि रिहर्सल कार्यक्रम टलने से केजीएमयू का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह भी टाला जा सकता है. इसको लेकर भी परिसर में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- 17 दिसंबर को होगा KGMU का दीक्षांत समारोह, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

लखनऊ: एसजीपीजीआई का स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा. संस्थान के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर शोध को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है. इसके लिए 22 चिकित्सा विज्ञानियों को बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड दिया जाएगा. एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान के मुताबिक, स्थापना दिवस पर मुख्य अथिति के रूप में मुख्य सचिव आरके तिवारी शामिल होंगे. शोध विज्ञानियों ने सोमवार को रिसर्च शो केस में 200 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए. इन्हीं शोध पत्रों में से 22 का चयन किया गया है. इसमें 12 संकाय सदस्य और 10 छात्र शामिल होंगे. इनके अलावा दो बेस्ट लैब टेक्नोलॉजिस्ट, दो बेस्ट नर्सेज और तीन बेस्ट रेजीडेंट डॉक्टरों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

प्रो.आरके धीमान के मुताबिक, संस्थान में शोध को और बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए बजट में इजाफा किया गया है. पहले वार्षिक बजट तीन करोड़ रुपये था, जिसे अब पांच करोड़ कर दिया गया है. संस्थान द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए पीजीआई और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफॉर्मेटिक्स विभाग के बीच करार हुआ है. इसके तहत बनने वाले मेडिकल सेंटर फॉर एक्सीलेंस का काम शुरू हो जाएगा.

केजीएमयू में रिहर्सल टला
केजीएमयू में रिहर्सल टला
केजीएमयू में रिहर्सल टला
केजीएमयू का दीक्षांत समारोह से ठीक पहले रिहर्सल कार्यक्रम को टाल दिया गया है. हालांकि रिहर्सल का कार्यक्रम क्यों टाला गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 और स्थापना दिवस समारोह 18 दिसंबर को प्रस्तावित है. करीब 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को इसमें मेडल प्रदान किए जाने हैं. इसके लिए सभी मेधावियों के नामों का चयन व घोषणा हो चुकी है. इसमें हीवेट, चांसलर और यूनिवर्सिटी मेडल के नाम भी घोषित किए जा चुके हैं. समारोह में प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में न्योता भेजा गया है. अभी तक प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम पक्का नहीं हुआ है. इसी दौरान केजीएमयू प्रशासन ने सभी डॉक्टरों को वॉट्सएप पर संदेश भेजकर दीक्षांत से पहले होने वाले रिहर्सल कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा है.

अधिकारियों का कहना है कि रिहर्सल कार्यक्रम टलने से केजीएमयू का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह भी टाला जा सकता है. इसको लेकर भी परिसर में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- 17 दिसंबर को होगा KGMU का दीक्षांत समारोह, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.