ETV Bharat / state

दावोस में हो रही फोरम की बैठक, यूपी में विदेशी निवेश के लिए संभावनाएं तलाशेंगे अफसर - फोरम की बैठक

विश्व आर्थिक फोरम (डब्लूईएफ) 2024 में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. 14 से 19 जनवरी तक चलने वाले इस छह दिन के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण चर्चा का मंच मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:35 AM IST

लखनऊ : विश्व आर्थिक फोरम (डब्लूईएफ) 2024 में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. 14 से 19 जनवरी तक चलने वाले इस छह दिन के कार्यक्रम में वैश्विक व्यापार जगत के प्रतिनिधियों व उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा का मंच मिलेगा. इस विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल में सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, विशेष सचिव मुख्यमंत्री शशांक त्रिपाठी, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला व अन्य शामिल हैं.


अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भागीदारी पर भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता और निवेश के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. हम उद्योगपतियों एवं निवेशकों के समक्ष उत्तर प्रदेश में उपलब्ध संभावनाओं का प्रदर्शन करने तथा उनके साथ सार्थक विचार-विमर्श करने में विश्वास रखते हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम वैश्विक उद्योगों के साथ सहयोग और समर्थन स्थापित करने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है, जिससे परस्पर विकास संभव है. विश्व आर्थिक फोरम, जोकि गंभीर वैश्विक मुद्दों पर संवाद के लिए जाना जाता है, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए एक केंद्र बिंदु बन चुका है. इस वर्ष स्विट्जरलैंड के खूबसूरत शहर दावोस में हो रही फोरम की बैठक में नेताओं, विचारकों व नीति निर्माताओं द्वारा विश्व के समावेशी व उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए संवाद किया जाएगा.


उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार सिंह मंच का उपयोग उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए करेंगे. आर्थिक विकास पर खास ध्यान के साथ प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे नेस्ले, एबी इन्वी, कैपजेमिनी, पेप्सीको, कोकाकोला, यूनीलीवर व माइक्रोसाफ्ट के सीईओ, सीएक्सओ और सीएफओ के साथ संवाद करेगा. निवेशकों से सुविधाजनक चर्चाओं के लिए, उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी, इन्वेस्ट यूपी ने प्रोमेनेड 49 में एक अत्याधुनिक पवेलियन बनाया है. यह पवेलियन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने उत्तर प्रदेश के बिजनेस इकोसिस्टम तथा उसकी बहुमुखी संभावनाओं का प्रदर्शन करेगा और उनको उत्तर प्रदेश में निवेश की महत्ता बताएगा.

यह भी पढ़ें : WEF Davos 2022 : पीएम मोदी ने कहा-भारत में निवेश का यह सबसे सर्वश्रेष्ठ समय

यह भी पढ़ें : वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए डेलॉइट इंडिया के साथ बैठक, दिये सुझाव

लखनऊ : विश्व आर्थिक फोरम (डब्लूईएफ) 2024 में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. 14 से 19 जनवरी तक चलने वाले इस छह दिन के कार्यक्रम में वैश्विक व्यापार जगत के प्रतिनिधियों व उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा का मंच मिलेगा. इस विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल में सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, विशेष सचिव मुख्यमंत्री शशांक त्रिपाठी, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला व अन्य शामिल हैं.


अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भागीदारी पर भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता और निवेश के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. हम उद्योगपतियों एवं निवेशकों के समक्ष उत्तर प्रदेश में उपलब्ध संभावनाओं का प्रदर्शन करने तथा उनके साथ सार्थक विचार-विमर्श करने में विश्वास रखते हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम वैश्विक उद्योगों के साथ सहयोग और समर्थन स्थापित करने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है, जिससे परस्पर विकास संभव है. विश्व आर्थिक फोरम, जोकि गंभीर वैश्विक मुद्दों पर संवाद के लिए जाना जाता है, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए एक केंद्र बिंदु बन चुका है. इस वर्ष स्विट्जरलैंड के खूबसूरत शहर दावोस में हो रही फोरम की बैठक में नेताओं, विचारकों व नीति निर्माताओं द्वारा विश्व के समावेशी व उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए संवाद किया जाएगा.


उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार सिंह मंच का उपयोग उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए करेंगे. आर्थिक विकास पर खास ध्यान के साथ प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे नेस्ले, एबी इन्वी, कैपजेमिनी, पेप्सीको, कोकाकोला, यूनीलीवर व माइक्रोसाफ्ट के सीईओ, सीएक्सओ और सीएफओ के साथ संवाद करेगा. निवेशकों से सुविधाजनक चर्चाओं के लिए, उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी, इन्वेस्ट यूपी ने प्रोमेनेड 49 में एक अत्याधुनिक पवेलियन बनाया है. यह पवेलियन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने उत्तर प्रदेश के बिजनेस इकोसिस्टम तथा उसकी बहुमुखी संभावनाओं का प्रदर्शन करेगा और उनको उत्तर प्रदेश में निवेश की महत्ता बताएगा.

यह भी पढ़ें : WEF Davos 2022 : पीएम मोदी ने कहा-भारत में निवेश का यह सबसे सर्वश्रेष्ठ समय

यह भी पढ़ें : वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए डेलॉइट इंडिया के साथ बैठक, दिये सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.