लखनऊ: यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके बधाई दी है. उन्होंने इस निर्णय के लागू होने से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में और भी तेज गति से सुधार होगा. ऐसा विश्वास जताया है. ज्ञात हो कि राज्यपाल रहते हुए रामनाईक ने यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की सिफारिश की थी.
पूर्व राज्यपाल ने सीएम योगी को फोन कर शुभकामनाएं दीं
- राज्यपाल रहते हुए राम नाईक उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए थे.
- पुलिस परेड के समय 27 दिसंबर 2018 को बतौर मुख्य अतिथि राम नाईक ने राज्य पुलिस की सराहना की थी.
- साथ ही 20 लाख की आबादी से अधिक आबादी के महानगरों में कमिश्नर प्रणाली लाने का सुझाव दिया था.
- देश में लगभग 71 शहरों में तब यह प्रणाली लागू थी.
- उसी प्रकार कुछ महानगरों में सही यूपी में प्रायोगिक रूप में इस प्रणाली को अपनाने की बात तत्कालीन राज्यपाल ने की थी.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली अपनाने का जो फैसला किया उसका स्वागत करते हुए पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि इससे पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में बल प्राप्त होगा. आम आदमी को भी बेहतर पुलिस व्यवस्था मिलेगी. योगी आदित्यनाथ के इस ऐतिहासिक निर्णय ने उत्तर प्रदेश को कानून व्यवस्था के मामले में पूरे देश के समकक्ष बनाया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में टैक्स फ्री हुई तानाजी, अजय देवगन ने योगी को कहा Thank you
भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि पूर्व राज्यपाल राम नाईक हमारे नेता हैं. वह उत्तर प्रदेश में राज्यपाल रहते हुए ऐसी मांग करते रहे हैं. इसकी सिफारिश किए थे. अब अगर योगी सरकार ने इसे लागू किया है, तो उन्होंने स्वागत किया है. उनके स्वागत का भी स्वागत होना चाहिए.