ETV Bharat / state

सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ राहुल गांधी की पहल के साथ देश को जुड़ना होगा: तारिक अनवर - lucknow ka samachar

लखनऊ में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में सद्भावना सम्मेलन आयोजित की गई. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि आज जिन परिस्थितियों से हम गुजर रहे हैं, वो बेहद खतरनाक है.

राहुल गांधी की पहल के साथ देश को जुड़ना होगा: तारिक अनवर
राहुल गांधी की पहल के साथ देश को जुड़ना होगा: तारिक अनवर
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:16 PM IST

लखनऊः राजधानी में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र (Jawahar Lal Nehru Yuva Kendra) में सद्भावना सम्मेलन आयोजित की गई. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री और ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि जिन परिस्थितियों से हम गुजर रहे हैं, वो बेहद खतरनाक हैं. इसलिए हमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जरिए जयपुर में दिए गए बयान को गंभीरता से लेना होगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने हिम्मत और हौसले के साथ सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने का दृढ़ निश्चय लिया है. उससे पूरे देशवासियों को सीख लेनी चाहिए. सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ उठ खड़े होना चाहिए, क्योंकि अगर अब हमने देश के संविधान को बचाने का फैसला नहीं लिया, तो आने वाली पीढ़ियां हमको माफ नहीं करेंगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

अनवर ने कहा कि हम गांधी के मानने वाले लोग हैं और हम अहिंसावादी लोग हैं. इसलिए इस मुल्क को खंडित होने से बचाने के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जिन्होंने गांधी जी के सीने में तीन गोलियां उतार दीं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो गांधी जी की अहिंसा नीति को लेकर के आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि अहिंसावादी लोग आगे आएं और अपना राजधर्म निभायें.

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कौमी तंजीम पूरे देश में आजादी के 75वें पर्व के अवसर पर लोगों से अपील करती है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझें और गरीबी भूखमरी और सांप्रदायिकता और नफरत को मिटाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग धर्म और राजनीति को एक साथ मिलाकर के मुल्क के सिद्धांतों से खेल रहे हैं. धर्म और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं. दोनों को इकट्ठा करना ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि आज इस मुल्क की बहुसंख्यक से कहा जा रहा है कि वह खतरे में है और उसे 15 फीसद अल्पसंख्यकों से डराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठकर के चाहे वह प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी लोग उसी सोच को लागू करना चाहते हैं, जो सोच अंग्रेजों की बांटो और राज करो की थी. इसलिए सबको मिलकर के इसकी फिक्र करनी होगी. यह देश सबका है और सारे लोगों को एकता के लिए प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि आज की खामोशी आने वाले समय के लिए चिंता का विषय होगी.

इसे भी पढ़ें- भारतीयों के DNA को लेकर मोहन भागवत के बयान पर राहुल का तंज, जानें क्या कहा

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस तरह से कटिबद्धता के साथ महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्तिकरण करने का फैसला लिया है और आजाद भारत में पहली बार महिला मेनिफेस्टो जारी हुआ है वह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि आज किसान, गरीब, महिलाएं, युवा सब पीड़ित हैं, गांधी का भारत बनाने के लिए इन्हीं को साथ लेकर के चलना जरूरी है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री मोईद अहमद, पूर्व नौकरशाह अनीस अंसारी डॉक्टर शहजाद आलम, हम्माम वहीद समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. लोगों से अपील की है कि वह सद्भावना के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाएं. कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कौमी तंजीम के अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली ने किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः राजधानी में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र (Jawahar Lal Nehru Yuva Kendra) में सद्भावना सम्मेलन आयोजित की गई. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री और ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि जिन परिस्थितियों से हम गुजर रहे हैं, वो बेहद खतरनाक हैं. इसलिए हमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जरिए जयपुर में दिए गए बयान को गंभीरता से लेना होगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने हिम्मत और हौसले के साथ सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने का दृढ़ निश्चय लिया है. उससे पूरे देशवासियों को सीख लेनी चाहिए. सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ उठ खड़े होना चाहिए, क्योंकि अगर अब हमने देश के संविधान को बचाने का फैसला नहीं लिया, तो आने वाली पीढ़ियां हमको माफ नहीं करेंगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

अनवर ने कहा कि हम गांधी के मानने वाले लोग हैं और हम अहिंसावादी लोग हैं. इसलिए इस मुल्क को खंडित होने से बचाने के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जिन्होंने गांधी जी के सीने में तीन गोलियां उतार दीं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो गांधी जी की अहिंसा नीति को लेकर के आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि अहिंसावादी लोग आगे आएं और अपना राजधर्म निभायें.

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कौमी तंजीम पूरे देश में आजादी के 75वें पर्व के अवसर पर लोगों से अपील करती है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझें और गरीबी भूखमरी और सांप्रदायिकता और नफरत को मिटाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग धर्म और राजनीति को एक साथ मिलाकर के मुल्क के सिद्धांतों से खेल रहे हैं. धर्म और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं. दोनों को इकट्ठा करना ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि आज इस मुल्क की बहुसंख्यक से कहा जा रहा है कि वह खतरे में है और उसे 15 फीसद अल्पसंख्यकों से डराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठकर के चाहे वह प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी लोग उसी सोच को लागू करना चाहते हैं, जो सोच अंग्रेजों की बांटो और राज करो की थी. इसलिए सबको मिलकर के इसकी फिक्र करनी होगी. यह देश सबका है और सारे लोगों को एकता के लिए प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि आज की खामोशी आने वाले समय के लिए चिंता का विषय होगी.

इसे भी पढ़ें- भारतीयों के DNA को लेकर मोहन भागवत के बयान पर राहुल का तंज, जानें क्या कहा

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस तरह से कटिबद्धता के साथ महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्तिकरण करने का फैसला लिया है और आजाद भारत में पहली बार महिला मेनिफेस्टो जारी हुआ है वह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि आज किसान, गरीब, महिलाएं, युवा सब पीड़ित हैं, गांधी का भारत बनाने के लिए इन्हीं को साथ लेकर के चलना जरूरी है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री मोईद अहमद, पूर्व नौकरशाह अनीस अंसारी डॉक्टर शहजाद आलम, हम्माम वहीद समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. लोगों से अपील की है कि वह सद्भावना के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाएं. कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कौमी तंजीम के अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली ने किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.