ETV Bharat / state

देश की अखंडता और एकता की शिल्पकार थीं इंदिरा गांधी: अजय कुमार लल्लू - लखनऊ खबर

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर सादगी के साथ मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता और एकता की शिल्पकार थीं.

इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर सादगी के साथ मनाई गई.
इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर सादगी के साथ मनाई गई.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर सादगी और उनके विचारों पर चलने के संकल्प के साथ मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतरत्न इंदिरा गांधी को शत-शत नमन कर रहा हूं. राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने बलिदान की सर्वोच्च मिसाल पेश की थी.

समाज को एक सूत्र में पिरोया
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 20 सूत्री कार्यक्रमों की शिल्पकार, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने वाली इंदिरा गांधी को बड़े ही कृतज्ञ भाव से सम्पूर्ण राष्ट्र नमन कर रहा हूं. उन्होंने धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल करवा कर भारत के बहुलतावादी समाज को एक सूत्र में पिरोने और उसके एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. समाजवाद को संविधान में शामिल करके, जमींदारी उन्मूलन कानून बनाकर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बल प्रदान किया. उनका लोकप्रिय नारा 'गरीबी हटाओ' मात्र नारा न होकर इन्हीं कार्यक्रमों का जमीनी क्रियान्वयन था. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके जहां आम आदमी के धन को सुरक्षित हाथों में पहुंचाने का काम किया था, वहीं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के प्रयास के साथ देश की जनता में समानता का भाव स्थापित किया.

भारत को बनाया शक्तिशाली
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्होंने सिक्किम का विलय कराकर उत्तर-पूर्व की सीमाओं को और सुरक्षित किया और भारत को और अधिक शक्तिशाली बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वह सरकार के फैसलों को योजनाबद्ध तरीके से लागू कराने के लिए भी जानी जाती थी. भारत को एक सूत्र में बांधने और एक मजबूत भारत बनाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कृतज्ञ राष्ट्र ऐसे नेता को प्रेरणा के रूप में हमेशा-हमेशा याद रखेगा.

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर सादगी और उनके विचारों पर चलने के संकल्प के साथ मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतरत्न इंदिरा गांधी को शत-शत नमन कर रहा हूं. राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने बलिदान की सर्वोच्च मिसाल पेश की थी.

समाज को एक सूत्र में पिरोया
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 20 सूत्री कार्यक्रमों की शिल्पकार, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने वाली इंदिरा गांधी को बड़े ही कृतज्ञ भाव से सम्पूर्ण राष्ट्र नमन कर रहा हूं. उन्होंने धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल करवा कर भारत के बहुलतावादी समाज को एक सूत्र में पिरोने और उसके एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. समाजवाद को संविधान में शामिल करके, जमींदारी उन्मूलन कानून बनाकर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बल प्रदान किया. उनका लोकप्रिय नारा 'गरीबी हटाओ' मात्र नारा न होकर इन्हीं कार्यक्रमों का जमीनी क्रियान्वयन था. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके जहां आम आदमी के धन को सुरक्षित हाथों में पहुंचाने का काम किया था, वहीं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के प्रयास के साथ देश की जनता में समानता का भाव स्थापित किया.

भारत को बनाया शक्तिशाली
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्होंने सिक्किम का विलय कराकर उत्तर-पूर्व की सीमाओं को और सुरक्षित किया और भारत को और अधिक शक्तिशाली बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वह सरकार के फैसलों को योजनाबद्ध तरीके से लागू कराने के लिए भी जानी जाती थी. भारत को एक सूत्र में बांधने और एक मजबूत भारत बनाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कृतज्ञ राष्ट्र ऐसे नेता को प्रेरणा के रूप में हमेशा-हमेशा याद रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.