लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे अन्य पार्टियां तो मजबूत हो रही हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी कमजोर होती जा रही है. पार्टी के नेता लगातार हाथी की सवारी छोड़कर अन्य पार्टियों का साथ पकड़ रहे हैं. इसी क्रम में अब एक और नाम शामिल हो गया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती के ओएसडी रहे गंगा प्रसाद ने हाथी छोड़ हाथ का साथ पकड़ लिया है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में गंगा प्रसाद ने मायावती को लेकर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मायावती जमीन पर उतरना पसंद नहीं करतीं हैं. अब वह सिर्फ ट्विटर की ही राजनीति करती हैं. कांशीराम का मूवमेंट भी आगे नहीं बढ़ा रही हैं.
मायावती के ओएसडी रहे गंगा प्रसाद ने रविवार को कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मिलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आज कांग्रेस की जरूरत है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं, इसीलिए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.
उन्होंने कहा कि देश की जनता को कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ना चाहिए. बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ काम कर चुके गंगा प्रसाद ने उनकी वर्तमान राजनीति पर सवालिया निशान लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांशीराम के मूवमेंट को बहन जी आगे नहीं बढ़ा पा रही हैं.
कांशीराम घर में आराम नहीं करते थे. उनका ट्रेन में ही सफर होता था, चारपाई पर भी नहीं लेटते थे लेकिन बहनजी घर पर ही रहना पसंद करती हैं, जमीन पर नहीं उतरती हैं. अब वह सिर्फ ट्विटर पर ही अपनी राजनीति कर रही हैं, इसलिए बहुजन समाज पार्टी के सभी नेता अन्य पार्टियों में जा रहे हैं.
मायावती पर भाजपा की बी टीम होने के आरोप लगते हैं इससे आप कितना सहमत हैं? इस सवाल पर मायावती के खास रहे गंगाप्रसाद ने कहा कि इसमें कोई शक भी नहीं है.
उन्होंने अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को सामाजिक लड़ाई बना दिया. समाजवादी पार्टी से उनकी पर्सनल लड़ाई थी, लेकिन अब उसे उन्होंने सामाजिक लड़ाई बना दिया है. वह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि अगर सपा को हराने के लिए भाजपा को समर्थन देना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगी. इससे साफ है कि वह कहीं न कहीं भाजपा की बी टीम हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप