लखनऊ: कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी का दामन एक बार फिर से थाम लिया है. इसके साथ ही फूलन देवी की बहन रुकमिणी देवी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. रमाकांत यादव सियासत का एक चर्चित चेहरा रहने के साथ ही चार बार आजमगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं.
रमाकांत ने भाजपा पर बोला हमला
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को रमाकांत यादव ने सपा का हाथ थाम लिया.
- सपा का दामन थामने के बाद अपने भाषण में पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला.
- इस दौरान रमाकांत यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
- रमाकांत ने कहा कि आज अपने घर और परिवार में आने के बाद ऐसी भावना पैदा हो रही है कि ज्यादा बोलने की स्तिथि में नहीं हूं.
मौजूदा दौर में जो देश के हालात बन गए हैं, उसके चलते राजनीतिक समस्याओं के साथ किसान और नौजवान परेशान हैं. लोग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.
-रमाकांत यादव, पूर्व सांसद