ETV Bharat / state

कांग्रेस का सच्चा, मायावती का दलित प्रेम झूठा: बृजलाल खाबरी - पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी

उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष मायावती और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस नेता बृजलाल खाबरी ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती का दलित प्रेम झूठा है.

कांग्रेस नेता बृजलाल खाबरी
कांग्रेस नेता बृजलाल खाबरी
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:08 PM IST

लखनऊ: बसपा के साथ राजनीति में सक्रिय रहे पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मायावती का दलित प्रेम झूठा और कोरा नाटक है. भाजपा के साथ गठबंधन करने जा रहीं मायावती जानबूझकर कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं.

ईटीवी भारत से बात करते पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि वह मायावती के साथ 1978 से लेकर 2016 तक राजनीति में सक्रिय रहे. बहुजन समाज पार्टी में मायावती के कामकाज को उन्होंने बहुत करीब से देखा है. उन्हें पता है कि मायावती का दलित प्रेम केवल दिखावा है, इसीलिए उन्होंने 2016 में मायावती से नाता तोड़ लिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सड़क पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रही है, उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सरकार पर भी दबाव बना रही है तो मायावती भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने के बजाय कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इससे साफ समझा जा सकता है कि वह भाजपा को बचाने के लिए ऐसा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- किसी से कोई गठबंधन नहीं, भाजपा-कांग्रेस एक जैसे: मायावती

उन्होंने कहा कि मायावती ने भाजपा के साथ गठबंधन का फैसला किया है, इसीलिए वह भाजपा की भाषा बोल रही है. कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस ने कितने प्रयास किए उतने किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किए. झांसी के जिन परिवारों को राहुल गांधी ने अपने निजी साधनों से घर भिजवाया है. वह सब उनका गुणगान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झांसी उनका अपना निर्वाचन क्षेत्र है और जो परिवार लौट कर आए हैं, उनसे उन्होंने बात भी की है.

लखनऊ: बसपा के साथ राजनीति में सक्रिय रहे पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मायावती का दलित प्रेम झूठा और कोरा नाटक है. भाजपा के साथ गठबंधन करने जा रहीं मायावती जानबूझकर कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं.

ईटीवी भारत से बात करते पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि वह मायावती के साथ 1978 से लेकर 2016 तक राजनीति में सक्रिय रहे. बहुजन समाज पार्टी में मायावती के कामकाज को उन्होंने बहुत करीब से देखा है. उन्हें पता है कि मायावती का दलित प्रेम केवल दिखावा है, इसीलिए उन्होंने 2016 में मायावती से नाता तोड़ लिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सड़क पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रही है, उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सरकार पर भी दबाव बना रही है तो मायावती भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने के बजाय कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इससे साफ समझा जा सकता है कि वह भाजपा को बचाने के लिए ऐसा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- किसी से कोई गठबंधन नहीं, भाजपा-कांग्रेस एक जैसे: मायावती

उन्होंने कहा कि मायावती ने भाजपा के साथ गठबंधन का फैसला किया है, इसीलिए वह भाजपा की भाषा बोल रही है. कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस ने कितने प्रयास किए उतने किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किए. झांसी के जिन परिवारों को राहुल गांधी ने अपने निजी साधनों से घर भिजवाया है. वह सब उनका गुणगान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झांसी उनका अपना निर्वाचन क्षेत्र है और जो परिवार लौट कर आए हैं, उनसे उन्होंने बात भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.