लखनऊ: जौनपुर से बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार को पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ यूपी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. मुख्यालय पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की. इस दौरान यूपी के आधा दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निषाद पार्टी के साथ बीजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.
पिछले काफी समय से चुनाव लड़ने की जद्दोजहद और राजनीति के मुख्यधारा में आने का प्रयास कर रहे बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह भाजपा के बैकडोर यानी निषाद पार्टी के सहयोग से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. ऐसी स्थिति में वह निषाद पार्टी के सहारे अपनी चुनावी नैया पार करना की जुगत में लगे हुए हैं. यही कारण है कि बुधवार को वे निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मिले.
- 100 दिन की जेल काटकर बाहर आए हैं बाहुबली नेता धनंजय सिंह.
- एक प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी देने के आरोप में जेल में बंद थे धनंजय सिंह.
जेल से बाहर आने के बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह निषाद पार्टी के सहयोग से अपनी चुनावी बिसात बिछाने में पूरी तरह से जुट गए हैं. यूपी बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि धनंजय सिंह हमारी पार्टी के महासचिव हैं. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर हम लोग बीजेपी के साथ गठबंधन के साथी के रूप में हैं. उपचुनाव में धनंजय सिंह हमारी मदद करेंगे. मल्हनी सीट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब बाद में तय होने वाली चीजें हैं.
बाहुबली नेता धनंजय सिंह जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से निषाद पार्टी और बीजेपी के सहयोग से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने यह कहा भी था कि अगर पार्टी नेतृत्व तय करेगा तो वह विधानसभा का उपचुनाव जरूर लड़ेंगे. विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पारस नाथ यादव का पिछले दिनों निधन हो गया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है.