लखनऊ : हनुमान जयंती पर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन और पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन रजा अलीगंज के मशहूर हनुमान मंदिर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टीका लगवाया और प्रसाद भी चढ़ाया. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भले ही रजा को मंत्री पद न मिला हो लेकिन वह अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. मोहसिन रजा सरकार में रहते हुए भी मंदिर जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन और पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन रजा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मंत्रियों को धक्का देने तो कभी आरती करने के लिए होड़ करते दिखाई देते हैं. गुरुवार को वह हनुमान जयंती के मौके पर लखनऊ के अलीगंज हनुमान मंदिर पहुंच गए. यहां पर उन्होंने न केवल दर्शन किए बल्कि हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाकर टीका भी लगवाया. हनुमान जी की मूर्ति के आगे हाथ भी जोड़े.
अलीगंज का यह ऐतिहासिक हनुमान मंदिर अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. लखनऊ के इस हनुमान मंदिर को 19वीं शताब्दी के आरम्भ में नवाब शुजाउद्दौला की पत्नी नवाब वाजिद अली शाह की दादी आलिया बेगम द्वारा बनवाया गया था. मोहसिन रजा ने आज पवित्र महीने रमजान के चौदहवें रोजे पर अलीगंज हनुमान मंदिर में दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया.
8 अप्रैल को लांच होगा वसीम की फिल्म का ट्रेलर : लखनऊ के रहने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी पश्चिम बंगाल के हिंदुओं पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. 8 अप्रैल को वह इसका लखनऊ में ही ट्रेलर लांच करेंगे. वसीम रिजवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. इस पर वह एक फिल्म बना रहे हैं. वसीम रिजवी ने इस फिल्म का नाम 'डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' रखा है.
यह भी पढ़ें : बस संचालन में आ रही समस्या पर बस स्वामी बोले, अनुबंध की नीति अच्छी, लेकिन अधिकारियों के लिए कही ये बात