लखनऊ : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमार स्वामी के बेटे एक्टर निखिल कुमार स्वामी ने शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कर्नाटक आने का न्यौता दिया.
सीएम की लोकप्रियता से प्रभावित हैं निखिल कुमार : एचडी निखिल कुमार स्वामी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता से काफी प्रभावित हैं. इसी के चलते वह सीएम से मिलने पहुंचे. सीएम से बातचीत के दौरान उन्होंने कर्नाटक में सीएम को चुनाव प्रचार के लिए आने का न्यौता दिया. उन्होंने कर्नाटक के प्रसिद्ध अंग वस्त्र व टोपी पहनाकर सीएम का स्वागत किया. इसके अलावा भगवान राम दरबार की प्रतिमा भी सीएम को भेंट की.
एनडीए का हिस्सा है जीडीएस : उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कर्नाटक की जीडीएस शामिल हुई है. दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एचडी कुमार स्वामी, उनके बेटे निखिल कुमार स्वामी ने मुलाकात की थी. इसके बाद से जीडीएस भी एनडीए का हिस्सा बन चुकी है. कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग पर भी प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत हुई थी.
चुनाव प्रचार के लिए किया आमंत्रित : यूपी के बाहर चुनाव-प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड रहती है. ऐसे में उन्होंने योगी को चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित किया. सीएम से मुलाकात के दौरान निखिल कुमार स्वामी ने योगी सरकार की ओर से सूबे में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए किए गए पहल की सराहना भी की.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा श्री अन्न का उत्पादन हमारी वैदिक विरासत, मिलेट्स उत्पादक किसानों को किया सम्मानित