लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने मुलाकात की. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव तीसरे मोर्चे को लेकर लगातार सक्रिय हैं और विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की रणनीति बना रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को शंकर सिंह बघेला राजधानी लखनऊ आए और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि कल दोनों लोगों के बीच 1 घंटे तक मुलाकात हुई और बीजेपी के खिलाफ मजबूत तीसरे मोर्चे के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा हुई. बता दें कि शंकर सिंह वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं और 2017 के लोकसभा चुनाव के समय वह भारतीय जनता पार्टी से अलग हो गए थे.
पिछले दिनों पटना में विपक्ष की बैठक में कई राजनीतिक दल शामिल हुए थे. तीसरे मोर्चे के नेतृत्व में गैर भाजपाई दलों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हुई थी. इसी के मद्देनजर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की अखिलेश यादव से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. गुजरात में तीसरे मोर्चे के साथ अन्य दलों को लाने को लेकर भी आज बातचीत हुई है. हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से शंकर सिंह वाघेला और अखिलेश यादव की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि गैर भाजपाई सर एक साथ चुनाव मैदान में उतरे और कांग्रेस पार्टी भी इस गठबंधन के साथ रहे, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी की घोषणा सफल हो पाती है. कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में मजबूत है तो कई राज्यों में छोटे दल मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में गठबंधन के अंतर्गत कितनी सीटों पर सहमति बनती है यह देखने वाली बात होगी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि कांग्रेस राष्ट्रीय लोक दल बहुजन समाज पार्टी एक साथ मैदान में उतरेंगे. भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सकता है. इसी को लेकर रणनीति बनाने का काम किया जा रहा है. सभी गैर भाजपा दलों को एक मंच पर लाने की कवायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तेज की तैयारी, बनाई यह रणनीति