ETV Bharat / state

गुंडे, माफियाओं व अपराधियों की गिरफ्त में उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव - law and order in up

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून-व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर वह प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मंहगाई की मार से इस बार होली का पर्व किसी तरह संपन्न हो तो गया, लेकिन भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण जनता का मनोबल गिरा हुआ है. लोगों में हताशा है और जिंदगी दूभर हो गई है. इस पर भी भाजपा का यह कहना है कि राज्य की जनता के इससे अच्छे दिन कभी नहीं आ सकते हैं.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कारण राज्य गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की गिरफ्त में है. यहां महिलाएं-बच्चियां अपमानित हो रही हैं. लोगों का जानमाल सुरक्षित नहीं रह गया है. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना भाजपा का एजेंडा है. समाज में नफरत फैलाना और जातियों के बीच दूरी पैदा करना भारतीय जनता पार्टी की रणनीति और राजनीति दोनों है. भारतीय समाज में भाईचारा की मजबूती कायम रखने में भाजपा अड़चने पैदा करती है.

इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस ने जारी की उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव की सूची

किसानों की हालत दयनीय
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की हालत दयनीय है. नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं. उनका भविष्य अंधकारमय है. भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश बदहाल होता जा रहा है. भाजपा राज में नोटबंदी, जीएसटी से रोजी-रोजगार खत्म हो गया. जनाक्रोश चरम पर है. लॉकडाउन में सरकार की संवेदनहीनता से कितने ही श्रमिकों की मौत हो गई. आज किसान आंदोलन में भी ढाई सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. भाजपा को इससे कोई नाता नहीं है. भाजपा के झूठे वादों पर अब जनता भरोसा नहीं करेगी.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मंहगाई की मार से इस बार होली का पर्व किसी तरह संपन्न हो तो गया, लेकिन भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण जनता का मनोबल गिरा हुआ है. लोगों में हताशा है और जिंदगी दूभर हो गई है. इस पर भी भाजपा का यह कहना है कि राज्य की जनता के इससे अच्छे दिन कभी नहीं आ सकते हैं.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कारण राज्य गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की गिरफ्त में है. यहां महिलाएं-बच्चियां अपमानित हो रही हैं. लोगों का जानमाल सुरक्षित नहीं रह गया है. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना भाजपा का एजेंडा है. समाज में नफरत फैलाना और जातियों के बीच दूरी पैदा करना भारतीय जनता पार्टी की रणनीति और राजनीति दोनों है. भारतीय समाज में भाईचारा की मजबूती कायम रखने में भाजपा अड़चने पैदा करती है.

इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस ने जारी की उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव की सूची

किसानों की हालत दयनीय
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की हालत दयनीय है. नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं. उनका भविष्य अंधकारमय है. भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश बदहाल होता जा रहा है. भाजपा राज में नोटबंदी, जीएसटी से रोजी-रोजगार खत्म हो गया. जनाक्रोश चरम पर है. लॉकडाउन में सरकार की संवेदनहीनता से कितने ही श्रमिकों की मौत हो गई. आज किसान आंदोलन में भी ढाई सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. भाजपा को इससे कोई नाता नहीं है. भाजपा के झूठे वादों पर अब जनता भरोसा नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.