ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में जनता की जिंदगी भगवान भरोसे: अखिलेश यादव

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. वहीं एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही से प्रदेश में कर्मचारी वर्ग बुरी तरह असंतुष्ट है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. सरकारी निकम्मेपन की वजह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है. कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए बतौर रक्षा कवच प्रचारित टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि टीके की कमी से कई टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं और तमाम केंद्रों से लोग मायूस लौट रहे हैं. अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमराई हुई है. एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में है. मुख्यमंत्री की टीम-11 और टीम-9 लापता है. जनता की जिंदगी भगवान भरोसे चल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही से कर्मचारी वर्ग बुरी तरह असंतुष्ट है. समाजवादी सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल लाने-ले जाने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की थी. भाजपा सरकार ने पहले तो बदले की भावना से एंबुलेंस सेवा से समाजवादी शब्द हटाया फिर उसकी व्यवस्था को भी बिगाड़ना शुरू कर दिया. सरकारी कृपा से एंबुलेंस सेवा को संचालित करने वाली पहली एजेंसी से छीनकर अब इसका संचालन कार्य दूसरी एजेंसी को सौंप दिया गया है, जो अपनी मनमानी शर्तों पर इस सेवा को चलाना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस सेवा के पुराने कर्मचारियों की छंटनी कर नई भर्ती करने और अपनी शर्तों पर काम कराने का दबाव पुराने कर्मचारियों को अमान्य है, इसीलिए वे हड़ताल पर चले गए हैं. सरकार उनकी मदद करने के बजाय उनको प्रताड़ित करने पर तुली है. पुराने कर्मचारियों का वेतन भी रोका जा रहा है. इससे सैकड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राजधानी सहित अन्य जनपदों में मरीजों की हालत गंभीर होती जा रही है. कई मरीजों की तो सांसें भी थम गईं. तीमारदार काॅल करते रहे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. मरीज को ट्रैक्टर, रिक्शे और गोद में लेकर लोग अस्पताल पहुंचे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- प्रदेश में 500 एंबुलेंसकर्मी हटाए गए, तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है. इस सरकार में संविदा कर्मियों का शोषण हो रहा है. उन्हें कार्यदाता एजेंसिया निर्धारित वेतन मानदेय भी नहीं देती है. समय से वेतन नहीं बंटता है. जल निगम कर्मियों और पर्यटन विभाग के कर्मियों का कई-कई महीनों का वेतन बकाया है. 70 लाख नौकरियों का वादा करके सिर्फ झांसा दिया गया. 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण न देकर पिछड़ों, दलितों का रोजगार छीन लिया गया है. इसलिए समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार को हटाने का काम करेगा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. सरकारी निकम्मेपन की वजह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है. कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए बतौर रक्षा कवच प्रचारित टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि टीके की कमी से कई टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं और तमाम केंद्रों से लोग मायूस लौट रहे हैं. अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमराई हुई है. एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में है. मुख्यमंत्री की टीम-11 और टीम-9 लापता है. जनता की जिंदगी भगवान भरोसे चल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही से कर्मचारी वर्ग बुरी तरह असंतुष्ट है. समाजवादी सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल लाने-ले जाने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की थी. भाजपा सरकार ने पहले तो बदले की भावना से एंबुलेंस सेवा से समाजवादी शब्द हटाया फिर उसकी व्यवस्था को भी बिगाड़ना शुरू कर दिया. सरकारी कृपा से एंबुलेंस सेवा को संचालित करने वाली पहली एजेंसी से छीनकर अब इसका संचालन कार्य दूसरी एजेंसी को सौंप दिया गया है, जो अपनी मनमानी शर्तों पर इस सेवा को चलाना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस सेवा के पुराने कर्मचारियों की छंटनी कर नई भर्ती करने और अपनी शर्तों पर काम कराने का दबाव पुराने कर्मचारियों को अमान्य है, इसीलिए वे हड़ताल पर चले गए हैं. सरकार उनकी मदद करने के बजाय उनको प्रताड़ित करने पर तुली है. पुराने कर्मचारियों का वेतन भी रोका जा रहा है. इससे सैकड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राजधानी सहित अन्य जनपदों में मरीजों की हालत गंभीर होती जा रही है. कई मरीजों की तो सांसें भी थम गईं. तीमारदार काॅल करते रहे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. मरीज को ट्रैक्टर, रिक्शे और गोद में लेकर लोग अस्पताल पहुंचे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- प्रदेश में 500 एंबुलेंसकर्मी हटाए गए, तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है. इस सरकार में संविदा कर्मियों का शोषण हो रहा है. उन्हें कार्यदाता एजेंसिया निर्धारित वेतन मानदेय भी नहीं देती है. समय से वेतन नहीं बंटता है. जल निगम कर्मियों और पर्यटन विभाग के कर्मियों का कई-कई महीनों का वेतन बकाया है. 70 लाख नौकरियों का वादा करके सिर्फ झांसा दिया गया. 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण न देकर पिछड़ों, दलितों का रोजगार छीन लिया गया है. इसलिए समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार को हटाने का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.