ETV Bharat / state

पूर्व BJP सांसद का विवादित ट्वीट, 'संबित पात्रा को गिनाये 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो'

author img

By

Published : May 13, 2020, 4:44 PM IST

भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "संबित जी याद कर लीजिए कि 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं."

लखनऊ समाचार.
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी.

लखनऊ: भाजपा के संत कबीर नगर से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद एक विवादित ट्वीट किया है. बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का पिछले साल पार्टी विधायक के साथ जूता कांड को लेकर नाम चर्चा में आया था.

'शरद त्रिपाठी ने संबित पात्रा को गिनाये जीरो'

शरद त्रिपाठी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बताई है. ट्वीट में पूर्व सांसद ने संबित पात्रा का नाम लिखते हुए, यह लिखा है कि ''संबित जी याद कर लीजिए कि 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं वरना कल से कुछ लोग बार-बार यही पूछेंगे और डिबेट बेकार करेंगे.

लखनऊ समाचार.
पूर्व भाजपा सांसद का ट्वीट.

विवादित ट्वीट पर शरद त्रिपाठी की सफाई

शरद त्रिपाठी के इस विवादित ट्वीट के बाद उन्होंने सफाई दी. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है. इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं. मेरे कथित ट्वीट में मैंने संबित पात्रा को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था, जो लोग हर डिबेट में मुद्दे को भटका कर इधर-उधर की बातें करते हैं.

  • कुछ लोगों को #20LakhCrore का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं।

    मेरे कथित ट्वीट मे मैने श्री @sambitswaraj जी को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था जो लोग हर डिबेट मे मुद्दे को भटकाकर इधर उधर की बातें करते है।

    — Sharad Tripathi (@sharadskn) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. इसको लेकर बीजेपी के ही पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्वीट करते हुए 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बताई है. इससे पहले कई बार संबित पात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हुई. डिबेट के दौरान वह जीरो नहीं बता पाए.

लखनऊ: भाजपा के संत कबीर नगर से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद एक विवादित ट्वीट किया है. बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का पिछले साल पार्टी विधायक के साथ जूता कांड को लेकर नाम चर्चा में आया था.

'शरद त्रिपाठी ने संबित पात्रा को गिनाये जीरो'

शरद त्रिपाठी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बताई है. ट्वीट में पूर्व सांसद ने संबित पात्रा का नाम लिखते हुए, यह लिखा है कि ''संबित जी याद कर लीजिए कि 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं वरना कल से कुछ लोग बार-बार यही पूछेंगे और डिबेट बेकार करेंगे.

लखनऊ समाचार.
पूर्व भाजपा सांसद का ट्वीट.

विवादित ट्वीट पर शरद त्रिपाठी की सफाई

शरद त्रिपाठी के इस विवादित ट्वीट के बाद उन्होंने सफाई दी. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है. इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं. मेरे कथित ट्वीट में मैंने संबित पात्रा को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था, जो लोग हर डिबेट में मुद्दे को भटका कर इधर-उधर की बातें करते हैं.

  • कुछ लोगों को #20LakhCrore का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं।

    मेरे कथित ट्वीट मे मैने श्री @sambitswaraj जी को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था जो लोग हर डिबेट मे मुद्दे को भटकाकर इधर उधर की बातें करते है।

    — Sharad Tripathi (@sharadskn) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. इसको लेकर बीजेपी के ही पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्वीट करते हुए 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बताई है. इससे पहले कई बार संबित पात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हुई. डिबेट के दौरान वह जीरो नहीं बता पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.