लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यसमिति ने सभी बिजली कम्पनियों में लेखा विंग का गठन कर दिया है. लंबे समय से लंबित लेखाकार से सहायक लेखाधिकरी के पद पर पदोन्नति कराने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान भी किया गया है.
ये बने नए पदाधिकारी
पावर कारपोरेशन मुख्यालय लेखा विंग के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, केस्को लेखा विंग में क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रवीन कुमार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, राम प्रकाश लेखाकार क्षेत्रीय सचिव मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लेखा विंग, रमेश चंद्र दोहरे सहायक लेखाकार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लेखा विंग, राजीव कुमार रवि लेखाकार क्षेत्रीय सचिव, गौतम कुमार लेखाकार दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लेखा विंग, मनोज कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष लेखाकार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लेखा विंग, सुरेश चंद्र क्षेत्रीय अध्यक्ष लेखाधिकारी, राजकुमार सहायक लेखाधिकारी क्षेत्रीय सचिव, राजेंद्र कुमार आर्य लेखाकार क्षेत्रीय संगठन सचिव और अजय किशोर शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, प्रांतीय सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, पारेषण अध्यक्ष महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में लेखा विंग का गठन किया गया है. इसमें कम्पनी वार क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव व अन्य पदाधिकारियों का फील्ड हॉस्टल कार्यलय में चयन किया गया है. पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में लेखा विंग मजबूती से कार्य करेगी.