ETV Bharat / state

लखनऊ में स्कॉर्पियो ने वन दारोगा को रौंदा, मौके पर हुई मौत - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में दुबग्गा तिराहा पर वन दारोगा को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
लखनऊ में स्कॉर्पियो ने वन दरोगा को रौंदा
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:47 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज से दुबग्गा तिराहा (dubagga tiraha) की ओर आ रही स्कॉर्पियो ने वन दारोगा को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दारोगा और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दारोगा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी का इलाज चल रहा है.

बता दें कि वजीरगंज स्थित मशकगंज के रहने वाले मनोज कुमार श्रीवास्तव (57) दुबग्गा स्थित बादल खेड़ा में पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रह रहे थे. वह वन विभाग में दरोगा पद पर लखनऊ डिवीजन में तैनात थे. वहीं उनकी बेटी काकोरी स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यत है. बेटी को दुबग्गा तिराहे के पास स्कूल तक छोड़ने के लिए कार आती है. शुक्रवार की सुबह वह अपनी बेटी को दुबग्गा तिराहा पर छोड़ने आए थे. वह कार के इंतजार में रोड के किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रोड के किनारे खड़े दरोगा औंधे मुंह उल्टा गिर गए. यह देखकर बेटी को बेहोश हो गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.


यह भी पढ़ें-मैनपुरी में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार


मामले में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कांत शुक्ल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया. गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें व एक लाख रुपये भी बरामद हुआ है. पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-डेढ़ साल से शव के साथ रह रहा था परिवार, पुलिस जांच के लिए पहुंची

लखनऊः राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज से दुबग्गा तिराहा (dubagga tiraha) की ओर आ रही स्कॉर्पियो ने वन दारोगा को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दारोगा और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दारोगा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी का इलाज चल रहा है.

बता दें कि वजीरगंज स्थित मशकगंज के रहने वाले मनोज कुमार श्रीवास्तव (57) दुबग्गा स्थित बादल खेड़ा में पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रह रहे थे. वह वन विभाग में दरोगा पद पर लखनऊ डिवीजन में तैनात थे. वहीं उनकी बेटी काकोरी स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यत है. बेटी को दुबग्गा तिराहे के पास स्कूल तक छोड़ने के लिए कार आती है. शुक्रवार की सुबह वह अपनी बेटी को दुबग्गा तिराहा पर छोड़ने आए थे. वह कार के इंतजार में रोड के किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रोड के किनारे खड़े दरोगा औंधे मुंह उल्टा गिर गए. यह देखकर बेटी को बेहोश हो गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.


यह भी पढ़ें-मैनपुरी में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार


मामले में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कांत शुक्ल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया. गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें व एक लाख रुपये भी बरामद हुआ है. पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-डेढ़ साल से शव के साथ रह रहा था परिवार, पुलिस जांच के लिए पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.