ETV Bharat / state

अगर आपको दिखाई दे राजधानी में तेंदुआ तो इस नंबर पर दें सूचना - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी में तेंदुआ के डर से लोगों में दहशत है. वन विभाग ने मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से तेंदुआ दिखने पर उसके बारे में सूचना देने की अपील की है.

राजधानी में तेंदुआ
राजधानी में तेंदुआ
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:17 PM IST

लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम, इंदिरा नगर, गुडंबा मॉल, मलिहाबाद सहित अलग-अलग एक दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में तेंदुआ की मौजूदगी की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन अभी भी तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों की पकड़ से दूर है.

लोगों को तेंदुआ के खतरे से बचाने और उसके देखने पर सूचना देने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. अब राजधानी के लोगों को अगर कहीं पर भी तेंदुआ दिखाई देता है तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराये गये नंबरों पर दी जा सकती है.

वन अधिकारी मोबाइल नंबर
वन अधिकारी कुकरैल7839434285
क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी7839434282
प्रभागीय वन अधिकारी अवध प्रांत लखनऊ7839435107
उप प्रभागीय वन अधिकारी7839434892
उप प्रभागीय वन अधिकारी मोहनलालगंज7839434891

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में तेंदुआ: रविवार सुबह तक फैली रही गुडंबा इलाके के कई स्थानों पर दहशत

राजधानी में तेंदुआ के घुस जाने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन एवं वन्य जीव विभाग और अवध वन प्रभाग की तरफ से लोगों से अपील की गयी है कि मवेशियों, पालतू पशुओं को बंद बाड़े में रखें. घर से बाहर समूह में निकलें एवं हाथ में डंडा और टॉर्च लेकर ही निकलें. शाम होने के बाद अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें और जंगल की ओर ना जाएं. रात में मशाल जलाकर एवं टॉर्च लेकर ही निकलें. बच्चों को अकेले घर से बाहर ना निकलने दें. घर के प्रवेश द्वार को बंद करके रखें. हिंसक जानवर देखे जाने पर उसे छेड़ें नहीं. इसके साथ ही तेंदुआ, बाघ जैसे किसी भी तरह के वन्यजीवों को नुकसान नहीं पहुंचाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम, इंदिरा नगर, गुडंबा मॉल, मलिहाबाद सहित अलग-अलग एक दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में तेंदुआ की मौजूदगी की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन अभी भी तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों की पकड़ से दूर है.

लोगों को तेंदुआ के खतरे से बचाने और उसके देखने पर सूचना देने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. अब राजधानी के लोगों को अगर कहीं पर भी तेंदुआ दिखाई देता है तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराये गये नंबरों पर दी जा सकती है.

वन अधिकारी मोबाइल नंबर
वन अधिकारी कुकरैल7839434285
क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी7839434282
प्रभागीय वन अधिकारी अवध प्रांत लखनऊ7839435107
उप प्रभागीय वन अधिकारी7839434892
उप प्रभागीय वन अधिकारी मोहनलालगंज7839434891

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में तेंदुआ: रविवार सुबह तक फैली रही गुडंबा इलाके के कई स्थानों पर दहशत

राजधानी में तेंदुआ के घुस जाने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन एवं वन्य जीव विभाग और अवध वन प्रभाग की तरफ से लोगों से अपील की गयी है कि मवेशियों, पालतू पशुओं को बंद बाड़े में रखें. घर से बाहर समूह में निकलें एवं हाथ में डंडा और टॉर्च लेकर ही निकलें. शाम होने के बाद अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें और जंगल की ओर ना जाएं. रात में मशाल जलाकर एवं टॉर्च लेकर ही निकलें. बच्चों को अकेले घर से बाहर ना निकलने दें. घर के प्रवेश द्वार को बंद करके रखें. हिंसक जानवर देखे जाने पर उसे छेड़ें नहीं. इसके साथ ही तेंदुआ, बाघ जैसे किसी भी तरह के वन्यजीवों को नुकसान नहीं पहुंचाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.