लखनऊ: खुद को कंप्लेन ब्वॉय कहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एक और शिकायत की है. इस बार उन्होंने लखनऊ के एक पिंक बूथ को लेकर शिकायत की है. अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया में बंद पड़े पिंक बूथ का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि कथित रूप से महिलाओं के लिए विशेष रूप से बनाए गए इस पिंक बूथ का हमने आज तक ताला खुला नहीं देखा.
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी सहित अन्य अफसरों से शिकायत करते हुए कहा है कि कथित रूप से महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोकने के लिए विशेष रूप से बनाए गए गोमतीनगर विराम खंड 5 स्थित पिंक बूथ का आज तक ताला खुला नहीं देखा है और न ही इसे कभी भी कार्यरत देखा है. उन्होंने कहा कि संभव है, अन्य स्थानों पर भी यही हाल हो.
अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर डीसीपी पूर्वी अमित आनंद ने कहा है कि सभी पिंक बूथ पर समयबद्ध महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर रहती है. अमिताभ ठाकुर की सूचना का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
लखनऊ में 100 से अधिक पिंक बूथ बनाए गए है, जहां महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पिंक बूथ का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनना और उसका निस्तारण करना है. इन पिंक बूथ में एक महिला SI व 2 महिला सिपाही सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तैनात रहती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप