लखनऊ: होली में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन अब हरकत में दिख रहा है. जिले का खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग विभिन्न टीमों के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की कर रहा है. इस दौरान सैंपल कलेक्शन के साथ ही जहां मौके से हानिकारक खाद्य पदार्थ मिलता है, उसे मौके पर ही नष्ट करने के साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.
रायबरेली: जिले में खाद्य विभाग के मुखिया और रायबरेली के प्रभारी अभिहित अधिकारी इंद्र बहादुर यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि किसी भी सूरत में मिलावटखोरों को होली के त्योहार में रंग में भंग डालने का मौका नहीं दिया जाएगा.
विभाग द्वारा छह अलग-अलग टीमों के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई विगत कई दिनों से अनवरत जारी है. इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से रायबरेली शहर में सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा विभिन्न तहसीलों में एसडीएम की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है.
खाद्य पदार्थों में विशेष तौर पर मिष्ठान सामग्री के प्रयोग पर नजर रखी जा रही है. शहर समेत जिले की कई मावा मंडियों में आ रहे पदार्थों में नकली अथवा मिलावटी वस्तुओं के प्रयोग करने वालो को बख्शा नही जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-मां ने बेटों के नाम पर रखा बेटियों के नाम, लाडली मोहित ने रच दिया इतिहास
सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के साथ ही नमूने सील करने की आदेश जारी किए जा चुके है. जांच में नमूना फेल होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित है.
-इंद्र बहादुर यादव, प्रभारी अभिहित अधिकारी,एफएसडीए
कन्नौज: जिले में होली के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग नकली और मिलावटी वस्तुओं को लेकर छापामारी कर रहा है, जिससे दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है. विभाग ने होली के त्योहार में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली खाद्य चीजों में मिलावट पर सतर्कता बरतने के लिए यह कदम उठाया है.
कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में इन दिनों खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है. होली के त्योहार को देखते हुए विभाग की टीम ने मिलावट के शक में तीन दुकानों से नमूने लिये. जिसमें दो दुकानों से खाद्य तेल और एक दुकान से बेसन का नमूना गया.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: कबड्डी में जमकर पसीना बहा रहीं बेटियां, राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रही धमक
यह हमारा अभियान 28 फरवरी से 8 मार्च तक अभियान चलाया जा रहा है. होली के त्योहार को देखते हुए कि कोई मिलावटी सामान, मिलावटी मिठाई, मिलावटी मावा इस टाइप की समाज में बिक्री न हो. तिर्वागंज में अब तक तीन दुकानों के नमूने लिये गये हैं.
-सतीश कुमार शुक्ला, जिला अभिहित अधिकारी, खाद्य एवं रसद विभाग
मऊ: जिले में होली के त्योहार पर बाजार में मिलावटी मिठाई और खोवा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न मिष्ठान भंडार और खोये के दुकान पर छापेमारी किया. अधिकारियों ने इन दुकानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
होली के त्योहार पर बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है. इसकी सूचना मिली थी. इसी को लेकर विभाग शहर के मिष्ठान भंडार के कारखाने का निरीक्षण किया जा रहा है. यहां तैयार किए जा रहें मिठाई का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
जेएन सचान खाद्य रसद निरीक्षक
उन्नाव: कोतवाली क्षेत्र बांगरमऊ नगर में आज मिलावट के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु खाद्य निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी द्वारा नगर के विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी की खबर से मिठाई, खोए तथा डेयरी संचालक दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
खाद्य निरीक्षक मानसिंह निरंजन और कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल और उप जिलाधिकारी आईएएस अक्षत वर्मा क्षेत्रीय अधिकारी गौरव त्रिपाठी के साथ नगर के मुख्य मार्ग नानामऊ तिराहे पर दुग्ध डेयरी पर छापा मारकर वहां से खोए का सैंपल लिया, जिसके बाद नानामऊ मार्ग पर मुसरू के खोया मंडी की दुकान पर गंदगी देख दुकानदार को फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें:-अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें