ETV Bharat / state

लखनऊ: खाद्य सुरक्षा विभाग ने 19 दुकानों पर की छापामारी

दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को अच्छी गुणवत्ता की खाद पदार्थ उपलब्ध हो पाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है. लखनऊ में खाद सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापामारी की गई.

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 1:39 AM IST

food safety department raids
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापामारी

लखनऊ: जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य और पेय पदार्थों को लेकर खाद औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज शाम 8:00 बजे करीब 19 जगह छापामारी की गई और 30 सैंपल भरे गए.

इन दुकानों पर हुई छापेमारी
खाद्य पदार्थ का नमूना - छापामारी जगह
चॉकलेट, बर्फी -लालजी स्वीट्स वजीरगंज लखनऊ
खोया -श्री मिठाई मार्ट कैंट लखनऊ
खोया- ठाकुरगंज खोया मंडी लखनऊ
खोया- न्यू सपना स्टोर गोमती नगर लखनऊ
पनीर, खोया- रश्मि स्वीट्स मुंशी पुलिया लखनऊ
बिस्किट- मुकुंद स्वीट्स जानकीपुरम लखनऊ
कुकीज- श्याम बेकर्स जानकीपुरम लखनऊ
खोया, पनीर- श्री गणेश स्वीट हुसैनगंज चौराहा
वनस्पति- श्री गणेश ट्रेडिंग कंपनी लाल कुआं लखनऊ
खोया, पनीर- अमित स्टोर लाल कुआं लखनऊ
नमकीन, मसाला नमकीन- सकीना ट्रेडर्स दुबग्गा लखनऊ
बर्फी- शुभ लाभ प्रतिष्ठान वास्तु खंड गोमती नगर लखनऊ
पनीर, खोया- स्वीट्स स्वीट एंड डेयरी
खोया- कलेवा स्वीट्स चौराहा लखनऊ
खोया- लाल स्वीट्स शॉप जगत नारायण रोड लखनऊ
बेसन- मिठाई महल कैंट लखनऊ
बेसन, नमकीन, हल्दी पीसी- न्यू शर्मा नमकीन भंडार राजाजीपुरम लखनऊ
खोया- पंडित खोया मंडी लखनऊ
रिफाइंड, ब्रांडेड वेजिटेबल आयल, पामोलिन आयल- श्री किरण ट्रेडिंग बिठौली बीकेटी लखनऊ
खोया -बालूशाही किसान बेसन- मोहित स्वीट्स एंड नमकीन इटौंजा

अधिकारी ने दी जानकारी
सीपी सिंह ने बताया कि आज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 19 प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई, जिसमें 30 सैंपल भरे गए. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे तक जारी रहेगी, जिससे उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाएगा.

लखनऊ: जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य और पेय पदार्थों को लेकर खाद औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज शाम 8:00 बजे करीब 19 जगह छापामारी की गई और 30 सैंपल भरे गए.

इन दुकानों पर हुई छापेमारी
खाद्य पदार्थ का नमूना - छापामारी जगह
चॉकलेट, बर्फी -लालजी स्वीट्स वजीरगंज लखनऊ
खोया -श्री मिठाई मार्ट कैंट लखनऊ
खोया- ठाकुरगंज खोया मंडी लखनऊ
खोया- न्यू सपना स्टोर गोमती नगर लखनऊ
पनीर, खोया- रश्मि स्वीट्स मुंशी पुलिया लखनऊ
बिस्किट- मुकुंद स्वीट्स जानकीपुरम लखनऊ
कुकीज- श्याम बेकर्स जानकीपुरम लखनऊ
खोया, पनीर- श्री गणेश स्वीट हुसैनगंज चौराहा
वनस्पति- श्री गणेश ट्रेडिंग कंपनी लाल कुआं लखनऊ
खोया, पनीर- अमित स्टोर लाल कुआं लखनऊ
नमकीन, मसाला नमकीन- सकीना ट्रेडर्स दुबग्गा लखनऊ
बर्फी- शुभ लाभ प्रतिष्ठान वास्तु खंड गोमती नगर लखनऊ
पनीर, खोया- स्वीट्स स्वीट एंड डेयरी
खोया- कलेवा स्वीट्स चौराहा लखनऊ
खोया- लाल स्वीट्स शॉप जगत नारायण रोड लखनऊ
बेसन- मिठाई महल कैंट लखनऊ
बेसन, नमकीन, हल्दी पीसी- न्यू शर्मा नमकीन भंडार राजाजीपुरम लखनऊ
खोया- पंडित खोया मंडी लखनऊ
रिफाइंड, ब्रांडेड वेजिटेबल आयल, पामोलिन आयल- श्री किरण ट्रेडिंग बिठौली बीकेटी लखनऊ
खोया -बालूशाही किसान बेसन- मोहित स्वीट्स एंड नमकीन इटौंजा

अधिकारी ने दी जानकारी
सीपी सिंह ने बताया कि आज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 19 प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई, जिसमें 30 सैंपल भरे गए. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे तक जारी रहेगी, जिससे उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.