ETV Bharat / state

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यूपी में चलेगी फोकस टेस्टिंग ड्राइव

देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है. यूपी में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश पर फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाई जाएगी.

कोरोना वायरस की चेन
कोरोना वायरस की चेन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:03 AM IST

लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए हैं. होली के पर्व को लेकर सरकार खास सतकर्ता बरत रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए. इसके लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी सक्रियता से की जाए. खासकर,लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त हिदायत दी है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में के लिए शीघ्र ही 13 से 15 दिन की एक फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाने को कहा है. यह भीड़-भाड़ वाले इलाकों, होटल, दुकानदार, मॉल, बाजार में टेस्ट कराने के निर्देश दिए.

कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसमें जिन जनपदों की आबादी 25 लाख से अधिक है. वहां प्रतिदिन पांच हजार वैक्सीनेशन, जिन जनपदों की आबादी 25 लाख से कम है, वहां प्रतिदिन तीन हजार हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जाएगी.

राजधानी में बढ़ेंगे टीकाकरण केंद्र

राजधानी में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अभी 45 प्राइवेट व 51 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने एक सप्ताह में अस्पतालों की संख्या दोगुने होने की उम्मीद जाहिर की है.


गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नहीं किया गया. वहीां 45 प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 744 पुरुष और 634 महिलाओं ने टीका लगवाया. 102 हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन की पहली और 10 ने डोज ली. 208 बीमार और 1054 बुजुर्गों ने भी वैक्सीन लगवाई. चार फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन लगवाई.

लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए हैं. होली के पर्व को लेकर सरकार खास सतकर्ता बरत रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए. इसके लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी सक्रियता से की जाए. खासकर,लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त हिदायत दी है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में के लिए शीघ्र ही 13 से 15 दिन की एक फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाने को कहा है. यह भीड़-भाड़ वाले इलाकों, होटल, दुकानदार, मॉल, बाजार में टेस्ट कराने के निर्देश दिए.

कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसमें जिन जनपदों की आबादी 25 लाख से अधिक है. वहां प्रतिदिन पांच हजार वैक्सीनेशन, जिन जनपदों की आबादी 25 लाख से कम है, वहां प्रतिदिन तीन हजार हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जाएगी.

राजधानी में बढ़ेंगे टीकाकरण केंद्र

राजधानी में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अभी 45 प्राइवेट व 51 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने एक सप्ताह में अस्पतालों की संख्या दोगुने होने की उम्मीद जाहिर की है.


गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नहीं किया गया. वहीां 45 प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 744 पुरुष और 634 महिलाओं ने टीका लगवाया. 102 हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन की पहली और 10 ने डोज ली. 208 बीमार और 1054 बुजुर्गों ने भी वैक्सीन लगवाई. चार फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन लगवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.