लखनऊ: 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरकिता संशोधन कानून(CAA) को लेकर यूपी के कई जनपदों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. साथ ही पुलिस पर पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई थीं. जहां पुलिस को भी उपद्रव शांत कराने के लिए उपद्रवियों पर लाठियां बरसानी पड़ी थीं. 27 दिसंबर को किसी भी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस पहले से तैयार थी, लेकिन इस बार सड़कों पर उपद्रव नहीं, बल्कि शांति और प्रेम की रवायत देखने को मिली.
गोरखपुर में बच्चों ने लोगों को दिए तिरंगा और फूल
गोरखपुर के नखास चौक और घंटाघर चौराहा है पर 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद पत्थर और लाठियां चल रही थीं लेकिन आज इसी चौराहा पर छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों को गुलाब के फूल के साथ तिरंगा भेंट किया. राहगीरों ने भी बच्चों की इस पहल का स्वागत किया.
वहीं शाहमारुफ के जामा मस्जिद इलाके में सपा के महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मोहसिन खान ने भी नमाज के बाद लोगों से घर जाने की अपील की. शांति और सद्भावना समिति के सदस्य आदिल अमीन ने बताया कि वह नमाज पढ़कर निकलने वाले लोगों से घर जाने की अपील कर रहे हैं, क्योंकि वह चाहते हैं कि अमन-चैन कायम रहे.
बांदा में पुलिसकर्मियों को भेंट किए गए फूल
बांदा में भी आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा. सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस सतर्क नजर आईं. पिछले जुमे की नमाज के बाद CAA और NRC को लेकर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए बांदा में खुद डीआईजी और कमिश्नर हालात पर नजर बनाए रहे.
बांदा में जुमे की नमाज अदा करने के बाद एक अनोखी तस्वीर भी देखने को मिली. नमाजियों ने पुलिसकर्मियों को शांति का संदेश देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए. जिले में हर तरफ शांति का माहौल देखने को मिला. पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने शहर में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बांदा में शांति का माहौल रहा और लोगों का खूब सहयोग भी मिला. किसी भी प्रकार से अभी तक कोई अराजकता फैलाने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिली है और हमें उम्मीद है कि यहां के लोग हमारा आगे भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे.