ETV Bharat / state

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बांटे गए अमन के फूल, लहराया तिरंगा

27 दिसंबर यानी शुक्रवार को यूपी पुलिस किसी भी उपद्रव के लिए पहले से तैयार थी, लेकिन आज जुमे की नमाज के बाद अमन पसंद लोग आगे आए और फूल और तिरंगा देकर शांति और सद्भावना का संदेश दिया. बांदा जिले में जहां नमाजियों ने पुलिसकर्मियों को शांति का संदेश देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए. वहीं गोरखपुर में छोटे-छोटे बच्चों ने राहगीरों को फूल के साथ तिरंगा भी भेंट किया.

etv bharat
जुमे की नमाज के बाद बांटे गए अमन के फूल
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:35 PM IST

लखनऊ: 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरकिता संशोधन कानून(CAA) को लेकर यूपी के कई जनपदों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. साथ ही पुलिस पर पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई थीं. जहां पुलिस को भी उपद्रव शांत कराने के लिए उपद्रवियों पर लाठियां बरसानी पड़ी थीं. 27 दिसंबर को किसी भी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस पहले से तैयार थी, लेकिन इस बार सड़कों पर उपद्रव नहीं, बल्कि शांति और प्रेम की रवायत देखने को मिली.

जुमे की नमाज के बाद बांटे गए अमन के फूल

गोरखपुर में बच्चों ने लोगों को दिए तिरंगा और फूल
गोरखपुर के नखास चौक और घंटाघर चौराहा है पर 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद पत्‍थर और लाठियां चल रही थीं लेकिन आज इसी चौराहा पर छोटे-छोटे बच्‍चों ने लोगों को गुलाब के फूल के साथ तिरंगा भेंट किया. राहगीरों ने भी बच्‍चों की इस पहल का स्‍वागत किया.

वहीं शाहमारुफ के जामा मस्जिद इलाके में सपा के महानगर अध्‍यक्ष जियाउल इस्‍लाम, पूर्व जिलाध्‍यक्ष डॉ. मोहसिन खान ने भी नमाज के बाद लोगों से घर जाने की अपील की. शांति और सद्भावना समिति के सदस्‍य आदिल अमीन ने बताया कि वह नमाज पढ़कर निकलने वाले लोगों से घर जाने की अपील कर रहे हैं, क्‍योंकि वह चाहते हैं कि अमन-चैन कायम रहे.


बांदा में पुलिसकर्मियों को भेंट किए गए फूल
बांदा में भी आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा. सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस सतर्क नजर आईं. पिछले जुमे की नमाज के बाद CAA और NRC को लेकर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए बांदा में खुद डीआईजी और कमिश्नर हालात पर नजर बनाए रहे.

बांदा में जुमे की नमाज अदा करने के बाद एक अनोखी तस्वीर भी देखने को मिली. नमाजियों ने पुलिसकर्मियों को शांति का संदेश देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए. जिले में हर तरफ शांति का माहौल देखने को मिला. पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने शहर में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बांदा में शांति का माहौल रहा और लोगों का खूब सहयोग भी मिला. किसी भी प्रकार से अभी तक कोई अराजकता फैलाने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिली है और हमें उम्मीद है कि यहां के लोग हमारा आगे भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे.

लखनऊ: 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरकिता संशोधन कानून(CAA) को लेकर यूपी के कई जनपदों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. साथ ही पुलिस पर पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई थीं. जहां पुलिस को भी उपद्रव शांत कराने के लिए उपद्रवियों पर लाठियां बरसानी पड़ी थीं. 27 दिसंबर को किसी भी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस पहले से तैयार थी, लेकिन इस बार सड़कों पर उपद्रव नहीं, बल्कि शांति और प्रेम की रवायत देखने को मिली.

जुमे की नमाज के बाद बांटे गए अमन के फूल

गोरखपुर में बच्चों ने लोगों को दिए तिरंगा और फूल
गोरखपुर के नखास चौक और घंटाघर चौराहा है पर 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद पत्‍थर और लाठियां चल रही थीं लेकिन आज इसी चौराहा पर छोटे-छोटे बच्‍चों ने लोगों को गुलाब के फूल के साथ तिरंगा भेंट किया. राहगीरों ने भी बच्‍चों की इस पहल का स्‍वागत किया.

वहीं शाहमारुफ के जामा मस्जिद इलाके में सपा के महानगर अध्‍यक्ष जियाउल इस्‍लाम, पूर्व जिलाध्‍यक्ष डॉ. मोहसिन खान ने भी नमाज के बाद लोगों से घर जाने की अपील की. शांति और सद्भावना समिति के सदस्‍य आदिल अमीन ने बताया कि वह नमाज पढ़कर निकलने वाले लोगों से घर जाने की अपील कर रहे हैं, क्‍योंकि वह चाहते हैं कि अमन-चैन कायम रहे.


बांदा में पुलिसकर्मियों को भेंट किए गए फूल
बांदा में भी आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा. सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस सतर्क नजर आईं. पिछले जुमे की नमाज के बाद CAA और NRC को लेकर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए बांदा में खुद डीआईजी और कमिश्नर हालात पर नजर बनाए रहे.

बांदा में जुमे की नमाज अदा करने के बाद एक अनोखी तस्वीर भी देखने को मिली. नमाजियों ने पुलिसकर्मियों को शांति का संदेश देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए. जिले में हर तरफ शांति का माहौल देखने को मिला. पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने शहर में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बांदा में शांति का माहौल रहा और लोगों का खूब सहयोग भी मिला. किसी भी प्रकार से अभी तक कोई अराजकता फैलाने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिली है और हमें उम्मीद है कि यहां के लोग हमारा आगे भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे.

Intro:गोरखपुर। जब 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद पत्‍थर और लाठियां बरस रही थी, तो लोगों को विश्‍वास ही नहीं हो रहा था कि ये वही सीएम सिटी है, जिसे लोग गंगा-जमुनी तहजीब के लिए याद करते हैं. लेकिन शहर को आग की भेंट में झोकने वालों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए इस जुमें पर मजहब और पार्टी को दरकिनार कर अमन पसंद लोग आगे आए और इस शहर का माहौल एक बार फिर खराब होने से बचा लिया.

Body:गोरखपुर का यही वो नखास चौक और घंटाघर चौराहा है जहां 20 दिसंबर को जुमें की नमाज के बाद पत्‍थर और लाठियां चल रही थीं. लेकिन, आज इसी चौराहा पर जुमें की नमाज के बाद जब छोटे-छोटे बच्‍चों ने लोगों को गुलाब के फूल के साथ तिरंगा भेंट किया, तो आने-जाने वाले राहगीरों ने भी बच्‍चों की पहल का स्‍वागत किया. हम पहुंचे शाहमारुफ के जामा मस्जिद इलाके में. यहां पर सपा के महानगर अध्‍यक्ष जियाउल इस्‍लाम पूर्व जिलाध्‍यक्ष डा. मोहसिन खान भी नमाज के बाद लोगों से घर जाने की अपील करते हुए मिले और नमाज अदा कर घर जा रहे लोगों ने भी इस पहल का स्‍वागत किया. वहीं शांति और सद्भावना समिति के सदस्‍य आदिल अमीन ने बताया कि वे लोग नमाज पढ़कर निकलने वाले लोगों को घर जाने की अपील कर रहे हैं. क्‍योंकि वे चाहते हैं कि अमन-चैन कायम रहे.

बाइट- आतिब, शाकिब (नमाजियों की बाइट)

इसके बाद हम पहुंचे गोरखपुर के घंटाघर चौक. यहां पर अधिकारी अपने वाहनों से गश्‍त करते हुए मिले. इसी बीच नमाज के बाद घंटाघर चौक पर पिता के साथ घर लौट रहा बच्‍चा लोगों को गुलाब का फूल देकर अमन का पैगाम देता हुआ मिला. ऐसा ही नजारार नखास चौक पर भी द‍ेखने को मिला.

व्‍यापारी कृष्‍णाजी के साथ फूल और तिरंगा भेंट कर अमन का पैगाम देना चाहते हैं. क्‍योंकि पिछले जुमे को जिस तरह से शहर का माहौल खराब हुआ था, वो ऐसा मंजर फिर देखना नहीं चाहते हैं। कृष्‍णा उनके मोहल्‍ले के रहने वाले हैं. उन्होंने गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया है. पिछले हफ्ते अमन में खलल पड़ गया था. इस बार सब शांति है. वे लोग भी चाहते हैं कि शहर की गंगा-जमुनी तहजीब और शांति कायम रहे.

बाइट- कृष्‍णा जी, फूल और तिरंगा बांटने वाले व्‍यापारी व्‍यापारीConclusion:इस बार के जुमे की नमाज के बाद जहां लोग शांति और सद्भाव के साथ अपने घर गए. ऐसे में शहर का अमन इसी तरह कायम रहे, यही हर आम और खास भी चाहता है.


निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.