ETV Bharat / state

यूपी में बाढ़, 17 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

अन्य राज्यों यूपी में बाढ़ के कारण 17 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी (Trains including Janta Express canceled)

Etv Bharat
Railway जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त यूपी में बाढ़ Flood in UP Trains including Janta Express canceled उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:26 AM IST

लखनऊ: अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के सरहिंद -नंगलडैम, चंडीगढ़ सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ़ने (Flood in UP) एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में भारी जल भराव के कारण जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 15 जुलाई को निरस्त (Trains including Janta Express canceled ) रहेंगी. वहीं शुक्रवार को भी दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है. यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी ले सकते हैं.

15 से 17 जुलाई तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी: ट्रेन नम्बर- 15119 बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 (देहरादून - बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून - मुजफरपुर एक्सप्रेस, 15 जुलाई को तथा 16 जुलाई को 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम- देहरादून एक्सप्रेस, 14649 जयनगर - अमृतसर एक्सप्रेस एवं 17 जुलाई को 15119 बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 15001 मुजफरपुर - देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी.

शुक्रवार को ये ट्रेन नहीं चलीं: 15005 गोरखपुर - देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर - न्यू तिनसुकिया मेल एक्सप्रेस, 12331 हावडा- जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रही.

ये ट्रेनें साहिबाबाद -नईदिल्ली - सब्जी मंडी के रास्ते चली: 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14205 अयोध्या कैंट - दिल्ली एक्सप्रेस, 14207 प्रतापगढ़ - दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़ - दिल्ली एक्सप्रेस, 15715 किशनगंज - अजमेर जं० एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ - लालगढ़ एक्सप्रेस, 14206 दिल्ली - अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 14208 दिल्ली - प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 12226 दिल्ली - आजमगढ़ एक्सप्रेस, 19269 पोरबंदर - मुजफरपुर एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़ - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 13414 दिल्ली - मालदा टाउन संगम एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ - डिब्रूगढ एक्सप्रेस, 19601 उदयपुर सिटी - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर - कटिहार एक्सप्रेस इत्यादि.

इन ट्रेनों को शॉर्टटर्मिनेटेड किया गया: 15119 बनारस - देहरादून एक्सप्रेस मुरादाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट, 15120 देहरादून - बनारस एक्सप्रेस मुरादाबाद से प्रारंभ, 13009 हावडा - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 13010 योग नगरी ऋषिकेश - हावडा एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी. वहीं 12327 हावडा - देहरादून एक्सप्रेस रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट जबकि 12328 देहरादून - हावडा एक्सप्रेस 15 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ, 12369 हावडा - देहरादून एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट, 12370 देहरादून - हावडा एक्सप्रेस 14, 16 एवं 17 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ तथा 14674 अमृतसर - जयनगर एक्सप्रेस 14 जुलाई को बरेली से प्रारंभ तथा 14650 अमृतसर - जयनगर एक्सप्रेस 15 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी.

ये भी पढ़ें- Flood in UP : फर्रुखाबाद गौशाला में आया बाढ़ का पानी, प्रयागराज और बागपत में भी लोग परेशान

लखनऊ: अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के सरहिंद -नंगलडैम, चंडीगढ़ सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ़ने (Flood in UP) एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में भारी जल भराव के कारण जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 15 जुलाई को निरस्त (Trains including Janta Express canceled ) रहेंगी. वहीं शुक्रवार को भी दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है. यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी ले सकते हैं.

15 से 17 जुलाई तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी: ट्रेन नम्बर- 15119 बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 (देहरादून - बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून - मुजफरपुर एक्सप्रेस, 15 जुलाई को तथा 16 जुलाई को 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम- देहरादून एक्सप्रेस, 14649 जयनगर - अमृतसर एक्सप्रेस एवं 17 जुलाई को 15119 बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून - बनारस जनता एक्सप्रेस, 15001 मुजफरपुर - देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी.

शुक्रवार को ये ट्रेन नहीं चलीं: 15005 गोरखपुर - देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर - न्यू तिनसुकिया मेल एक्सप्रेस, 12331 हावडा- जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रही.

ये ट्रेनें साहिबाबाद -नईदिल्ली - सब्जी मंडी के रास्ते चली: 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14205 अयोध्या कैंट - दिल्ली एक्सप्रेस, 14207 प्रतापगढ़ - दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़ - दिल्ली एक्सप्रेस, 15715 किशनगंज - अजमेर जं० एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ - लालगढ़ एक्सप्रेस, 14206 दिल्ली - अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 14208 दिल्ली - प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 12226 दिल्ली - आजमगढ़ एक्सप्रेस, 19269 पोरबंदर - मुजफरपुर एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़ - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 13414 दिल्ली - मालदा टाउन संगम एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ - डिब्रूगढ एक्सप्रेस, 19601 उदयपुर सिटी - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर - कटिहार एक्सप्रेस इत्यादि.

इन ट्रेनों को शॉर्टटर्मिनेटेड किया गया: 15119 बनारस - देहरादून एक्सप्रेस मुरादाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट, 15120 देहरादून - बनारस एक्सप्रेस मुरादाबाद से प्रारंभ, 13009 हावडा - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 13010 योग नगरी ऋषिकेश - हावडा एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी. वहीं 12327 हावडा - देहरादून एक्सप्रेस रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट जबकि 12328 देहरादून - हावडा एक्सप्रेस 15 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ, 12369 हावडा - देहरादून एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट, 12370 देहरादून - हावडा एक्सप्रेस 14, 16 एवं 17 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ तथा 14674 अमृतसर - जयनगर एक्सप्रेस 14 जुलाई को बरेली से प्रारंभ तथा 14650 अमृतसर - जयनगर एक्सप्रेस 15 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी.

ये भी पढ़ें- Flood in UP : फर्रुखाबाद गौशाला में आया बाढ़ का पानी, प्रयागराज और बागपत में भी लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.