ETV Bharat / state

बेंगलुरु से गोरखपुर जा रही फ्लाइट का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ डायवर्जन - गोरखपुर में खराब मौसम

यूपी के लखनऊ में शनिवार को बेंगलुरु से गोरखपुर जा रहे इंडिगो विमान को आपातकालीन स्थिति में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया. बताया जा रहा है कि गोरखपुर में खराब मौसम होने के चलते विमान उतारा गया.

लखनऊ एयरपोर्ट
लखनऊ एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:59 PM IST

लखनऊः खराब मौसम का असर लगातार विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. बेंगलुरु से गोरखपुर जा रहे इंडिगो विमान को आपातकालीन स्थिति में शनिवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया. बताया जा रहा है कि गोरखपुर में मौसम खराब होने के चलते विमान को उतारा गया है. करीब दो घंटे रुकने के बाद वहां मौसम ठीक होने पर विमान को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.

मौसम ठीक होने के बाद किया रवाना
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु से गोरखपुर जा रही इंडिगो विमान संख्या 6E 731 शनिवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर उतारा गया. इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे हैं. बताते हैं कि मौसम ठीक होने के बाद उसको गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

कई विमान सेवाएं रहीं विलंब
खराब मौसम के कारण शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले आने वाले कई विमान सेवाएं विलंबित रहीं. सुबह 8:30 बजे गोएयर की रियाद जाने वाली उड़ान संख्या G8 9565 एक घंटे विलंब, कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6244 एक घंटे विलंब, पटना जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E 6133 दो घंटे विलंब, लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 731 एक घंटे विलंब, एयर इंडिया की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या AI 718 एक घंटे विलंब, इंडिगो की चंडीगढ़ जाने वाली उड़ान संख्या 6E 6232 डेढ़ घंटे विलंब, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6E 9556 डेढ़ घंटे विलंब से उड़ान भर सकी.

बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली फ्लाइट निरस्त
बता दें कि बेंगलुरु से लखनऊ एयरपोर्ट आने वाली गोएयर की उड़ान संख्या G8 805 शाम 6:45 पर लखनऊ आती थी. जो शनिवार को निरस्त रही. वहीं 8:45 पर कोलकाता से आने वाली इंडिगो की उड़ान 9:41, पुणे से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 717 एक घंटे विलंब, पटना से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6E 6232 दोपहर 2:05 की बजाए 3:29 पर पहुंच सकी.

खराब मौसम से हो रहा डायवर्जन
खराब मौसम के कारण विमानों का निरस्त, विलंब व डायवर्जन होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी कई विमान विलंबित रहे तथा गोरखपुर जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान डायवर्जन कर लखनऊ एयरपोर्ट उतारा गया तथा गो एयर का बेंगलुरु से लखनऊ आने वाला एक विमान निरस्त रहा.

लखनऊः खराब मौसम का असर लगातार विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. बेंगलुरु से गोरखपुर जा रहे इंडिगो विमान को आपातकालीन स्थिति में शनिवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया. बताया जा रहा है कि गोरखपुर में मौसम खराब होने के चलते विमान को उतारा गया है. करीब दो घंटे रुकने के बाद वहां मौसम ठीक होने पर विमान को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.

मौसम ठीक होने के बाद किया रवाना
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु से गोरखपुर जा रही इंडिगो विमान संख्या 6E 731 शनिवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर उतारा गया. इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे हैं. बताते हैं कि मौसम ठीक होने के बाद उसको गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

कई विमान सेवाएं रहीं विलंब
खराब मौसम के कारण शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले आने वाले कई विमान सेवाएं विलंबित रहीं. सुबह 8:30 बजे गोएयर की रियाद जाने वाली उड़ान संख्या G8 9565 एक घंटे विलंब, कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6244 एक घंटे विलंब, पटना जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E 6133 दो घंटे विलंब, लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 731 एक घंटे विलंब, एयर इंडिया की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या AI 718 एक घंटे विलंब, इंडिगो की चंडीगढ़ जाने वाली उड़ान संख्या 6E 6232 डेढ़ घंटे विलंब, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6E 9556 डेढ़ घंटे विलंब से उड़ान भर सकी.

बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली फ्लाइट निरस्त
बता दें कि बेंगलुरु से लखनऊ एयरपोर्ट आने वाली गोएयर की उड़ान संख्या G8 805 शाम 6:45 पर लखनऊ आती थी. जो शनिवार को निरस्त रही. वहीं 8:45 पर कोलकाता से आने वाली इंडिगो की उड़ान 9:41, पुणे से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 717 एक घंटे विलंब, पटना से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6E 6232 दोपहर 2:05 की बजाए 3:29 पर पहुंच सकी.

खराब मौसम से हो रहा डायवर्जन
खराब मौसम के कारण विमानों का निरस्त, विलंब व डायवर्जन होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी कई विमान विलंबित रहे तथा गोरखपुर जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान डायवर्जन कर लखनऊ एयरपोर्ट उतारा गया तथा गो एयर का बेंगलुरु से लखनऊ आने वाला एक विमान निरस्त रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.