लखनऊ: बुधवार सुबह जम्मू का मौसम अचानक खराब हो जाने के कारण लखनऊ से उड़ान भरने जा रहे इंडिगो विमान को रनवे से वापस लौटना पड़ा. करीब एक घंटे बाद मौसम सही होने की जानकारी पर विमान ने जम्मू के लिए उड़ान भरी. विमानों के लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम खराब होने की मिली जानकारी
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान सिक्स ई 576 चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 9 बजे जम्मू होते हुए श्रीनगर के लिए उड़ान भरने जा रहा था. सूत्रों ने बताया कि विमान रनवे पर पहुंच चुका था लेकिन तभी अचानक जम्मू का मौसम खराब होने की जानकारी मिली.
एक घंटे बाद विमान ने भरी उड़ान
जानकारी के बाद एटीसी ने विमान को टेकऑफ की अनुमति नहीं दी. इसके बाद विमान को वापस रनवे से टैक्सीवे पर लौटना पड़ा. करीब एक घंटे बाद मौसम में सुधार होने की जानकारी मिली. इसके बाद विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ.
यात्रियों को हुई परेशानी
इसके अलावा मौसम खराब होने की वजह से पूरे दिन दिल्ली और मुंबई सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले कई विमान विलंब से उड़ान भर सकें. विमानों के लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.