लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी यानी मंगलवार से शुरू हो रही हैं. परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसका ख्याल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रखा है. परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा स्पेशल बस सेवाएं संचालित की हैं.
सोमवार शाम परिवहन निगम ने लखनऊ क्षेत्र की तरफ से 'बोर्ड परीक्षा 2020 हम तैयार हैं परीक्षा स्पेशल बस सेवा' को हरी झंडी दिखाई. डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार शाम पांच परीक्षा स्पेशल बसों को कैसरबाग बस स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला मौजूद रहीं.
बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसें मंगलवार सुबह 5ः30 बजे और 12ः30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से बख्शी का तालाब, तहसील मोड़, पहाड़पुर, कुम्हरॉवा, कुसुम आईआई मोड़, अटेसुवा, इटौंजा और बेलवा होते हुए सीतापुर तक जाएगी. सुबह पांच बजे और दोपहर 12 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, रामनगर, सैदापुर, रेहटा, रहीमाबाद तक संचालित की जाएंगी. यह सेवा परीक्षा समाप्त होने के बाद सुबह 11 बजे और शाम छह बजे परीक्षा केन्द्रों से परीक्षार्थियों को लेकर लखनऊ वापस आएगी.
इसी तरह चारबाग बस स्टेशन से तेलीबाग, मोहनलालगंज, निगोहा, नगराम, बछरॉवा और महराजगंज तक, चारबाग स्टेशन से गोसाईगंज, हैदरगढ़ तक, चारबाग बस स्टेशन से सरोजनीनगर, बंथरा होते हुए उन्नाव तक बसों का संचालन सुबह 5ः30 बजे निर्धारित किया गया है. यह सेवा परीक्षा समाप्त होने के बाद सुबह 11ः00 बजे और शाम छह बजे परीक्षा केन्द्रों से परीक्षार्थियों को लेकर वापस आएगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 18 फरवरी से 8 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षा में लगभग 56 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. परीक्षाएं सुबह आठ बजे से 11ः15 बजे तक और दोपहर दो बजे से 05ः15 तक दो पालियों में आयोजित होंगी.
परीक्षार्थियों को पर्याप्त बस सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ राज शेखर ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक, सेवा प्रबन्धक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिए हैं. इन बसों पर सामान्य किराया/एमएसटी की सुविधा नियमानुसार लागू होगी. साथ ही सामान्य यात्री भी इन बसों से यात्रा कर सकेगें. जानकारी के लिये परिवहन निगम के टोल फ्री नम्बर 18001802877 और वाट्सएप नम्बर 9415049606 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षाः नकलविहीन परीक्षा करवाने को प्रत्येक जिले में बना मॉनिटरिंग सेंटर