लखनऊ: राजधानी से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में पांच पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने उन्हें समर्थन देने का एलान किया. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपस्थिति रहे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और आचार्य कृष्णम ने सभी का स्वागत किया. इससे कांग्रेसियों को उम्मीद है कि आचार्य अन्य प्रत्याशियों की तुलना में काफी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को आज जय हिंद जय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप, मानव हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह कश्यप, राष्ट्रीय अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम निषाद, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद और जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह सैनी, हिंदू ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अपना समर्थन देने की घोषणा की. अभी तक कई पार्टी और संगठन आचार्य प्रमोद कृष्णम को लखनऊ लोकसभा सीट पर अपना समर्थन पत्र सौंप चुके हैं.